Bemetara Blast: बेमेतरा हादसे पर प्रदर्शन समाप्त, कंपनी द्वारा दिए जा रहे मुआवजें पर बनी सहमति

Bemetara Blast: बेमेतरा जिला स्पेशल ब्लास्ट कंपनी में हुए हादसे के बाद चल रहा धरना-प्रदर्शन 35 लाख रुपए मुआवजा राशि देने पर सहमति के बाद समाप्त हो गया।
Bemetara Blast रायपुर। बेमेतरा जिला अंतर्गत पिरदा में हफ्ते भर पूर्व स्पेशल ब्लास्ट कंपनी में हुए हादसे के बाद जारी प्रदर्शन शुक्रवार 31 मई को समाप्त हो गया। हादसे के बाद लापता नौ कर्मियों के परिजनों को 35 लाख रुपए मुआवजा देना तय किया गया। जिन दो परिवार वालों ने पूर्व में 30 लाख रुपए लेने से इंकार कर दिया था। उन्होंने भी उपरोक्त संशोधित मुआवजा राशि पर सहमति दे दी है।
पुलिस एवं जिला प्रशासन के अनुसार शुक्रवार 31 मई को स्पेशल ब्लास्ट कंपनी प्रबंधन एवं लापता कर्मियों के परिजनों के बीच बैठक हुई। जिसमें सभी परिवारों को 35 लाख रुपए मुआवजा राशि प्रबंधन की ओर से देने पर सहमति बनी। पूर्व में 7 परिवारों को 30 लाख रुपए की राशि दी जा चुकी है। परंतु लापता हुए लोकनाथ यादव, शंकर यादव के परिजनों ने पूर्व में 30 लाख देने के कंपनी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। अब शुक्रवार को हुई बैठक में कंपनी द्वारा 35 लाख रुपए की सहायता राशि देने के प्रस्ताव पर दोनों परिवार ने भी सहमति दे दी है।
इसके साथ ही जिन 7 परिवार वालों को पूर्व में 30 लाख रुपए की सहायता राशि दी गई थी। उसे भी बढ़ाकर 35 लाख रुपए करने की सहमति कंपनी के प्रतिनिधि ने दी। शुक्रवार को शेष दोनों परिवारों को एक लाख नगद और 29 लाख रुपए का चेक दिया गया। आने वाले दो-तीन दिनों में सभी को 5 लाख रुपए और दिए जाएंगे। बहरहाल कंपनी के संशोधित प्रस्ताव 35 लाख के बाद परिजनों ने फैक्ट्री के सामने गेट पर जारी अपना धरना समाप्त कर दिया है। हफ्ते भर से चल रहा आंदोलन-प्रदर्शन अब खत्म हो गया है।
प्रबंधन ने घायल कर्मियों के परिजनों को 50 हजार रुपए देने की भी सहमति दी है। यहां स्पष्ट कर देना होगा कि राज्य सरकार ने मामले में पहले ही प्रभावित तमाम 9 परिवारों को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की थी, जो कंपनी से पृथक है। यह अतिरिक्त राशि है यानी अब प्रभावित परिजनों को 40 लाख रुपए की सहायता राशि मिलेगी।