Sat. Jul 5th, 2025

Raipur Crime News: दुकान से 26 लाख की ज्वेलरी और नगदी गायब, मैनेजर पर गबन- धोखाधड़ी का मामला दर्ज

Raipur Crime News:

Raipur Crime News: सिविल लाइंस पुलिस थाने में सराफा कारोबारी सत्य भाटिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें बताया गया है कि फर्म के मैनेजर द्वारा 20 लाख की ज्वेलरी और 6 लाख नगदी का गबन कर धोखाधड़ी की गई है।

Raipur Crime News रायपुर। रायपुर होजियारी मार्केट पंडरी स्थित एक फर्म में मैनेजर द्वारा 26 लाख रुपए के ज्वेलरी एवं नगदी का गवन करके धोखाधड़ी की गई है। रिपोर्ट पर सिविल लाइंस पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

दरअसल, सिविल लाइंस पुलिस थाने में सराफा कारोबारी राधा कृष्ण वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर सत्य भाटिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें बताया गया है कि फर्म के मैनेजर आकाश सोनी द्वारा 20 लाख की ज्वेलरी और 6 लाख नगदी का गबन कर धोखाधड़ी की गई है। भाटिया की फर्म शहर के होजियारी मार्केट पंडरी में स्थित है। जहां डायमंड और गोल्ड के आभूषण के बिक्री होती है। कंपनी द्वारा 9 मई 2024 को ऑडिट की गई, तो पाया गया कि 30 डायमंड के आभूषण जिनका वजन 170 ग्राम है, कम था। यानी गायब है, जिसका मूल्य 20 लाख रुपए है। इसके अलावा बैंक में बिक्री से मिली रकम में से भी 6 लाख रुपए कम जमा किया गया है।

भाटिया की रिपोर्ट पर जब मैनेजर आकाश सोनी से पूछताछ की गई, तो उसने कंप्यूटर सिस्टम में हेरा-फेरी करना, बैंकों में कम रकम जमा करना स्वीकार किया। इस बीच मामला सामने आने पर उसके (सोनी) द्वारा 26 लाख’ रुपए वापस करने का बार-बार आश्वासन दिया गया। फिलहाल पुलिस केस की जांच कर रही है।

(लेखक डा. विजय)

About The Author