Loksabha Election : मतदान के लिए लाइन में खड़े खड़े आया चक्कर, 65 वर्षीय बुज़ुर्ग की मौत

Loksabha Election : लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान के लिए लाइन में खड़े एक बुज़ुर्ग को गर्मी के वजह से चक्कर आ गया। जिसके बाद उनकी मौत हो गई।
Loksabha Election : बलिया : लोकसभा सभा चुनाव के तहत अंतिम चरण का मतदान चल रहा है। इसी बीच भीषण गर्मी के बावजूद लोगों में मतदान के प्रति उत्साह नजर आ रहा है। वहीं यूपी के बलिया से एक खबर सामने आ रही है, जहां मतदान बलिया में मतदान के लिए पहुंचे एक 65 साल के बुजुर्ग की मौत लाइन में खड़े खड़े हो गई है।
बता दें कि आज यूपी की 13 सीटों पर भी वोटिंग चल रही है। इस बीच खबर मिली है कि यूपी के बलिया में एक बुजुर्ग की वोटिंग के दौरान मौत हुई है। वह वोट डालने के लिए लाइन में खड़े थे लेकिन वह अचानक गिर गए और उनकी मौत हो गई।
गर्मी की वजह से आया चक्कर
जानकारी के अनुसार बलिया जिले के पकड़ी थाना क्षेत्र के चकबहाउद्दीन गांव में स्थित बूथ क्रमांक 257 प्राथमिक विद्यालय पर मतदान करने पहुंचे बुजुर्ग रामबचन चौहान पिता गणेश चौहान लाइन में खड़े थे। तभी अचानक उन्हें चक्कर आ गए। इसके बाद वे गिर पड़े। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन इससे पहले उनकी मौत हो चुकी थी।