CG Bus Fire : धू-धू कर जली सवारी बस, यात्रियों में मचा हड़कंप
CG Bus Fire : छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में एक प्राइवेट सवारी बस धू-धू कर जल गई। बताया गया है कि इस बस में करीब 40 यात्री सवार थे।
CG Bus Fire : अभनपुर : नेशनल हाईवे रायपुर, धमतरी मार्ग में अभनपुर के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां चलती यात्री बस में अचानक आग लग गई, हालांकि राहत की बात ये है कि बस चालक ने बस में आग फैलने से पहले ही समय रहते बस को रोका जिससे बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकले। बता दें कि राजधानी के अभनपुर में यात्रियों से भरी एक AC बस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई और अफरा-तफरी मच गई।
आग लगने के बाद ड्राइवर, कंडेक्टर समेत सभी यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई। जिस बस में आगजनी हुई है वह महेंद्रा ट्रेवल्स की है। बस में करीब 40 यात्री सवार थे, सभी सुरक्षित हैं।
BJP नेता ने पूछा हाल
इस दौरान अपने निजी वाहन से रायपुर जा रहे धमतरी जिला पंचायत के सदस्य और भाजपा नेता खूबलाल ध्रुव ने बस में आग लगने की घटना देखकर वहां रुके और यात्रियों से बातचीत कर उनका हाल पूछा,उन्होंने बताया कि घटना अब से कुछ देर पहले की है, सभी लोग सुरक्षित बाहर आ गए है, फिरहाल बस में आग कैसे लगी ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

