Pune Porsche Case : नाबालिग को बचाने के चक्कर में पूरा परिवार गया जेल, पिता-दादा के बाद अब मां भी हुई गिरफ्तार
![Pune Porsche Case](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/06/c59ef3cb-40a7-43a6-84c4-1e43890349ff.jpeg)
Pune Porsche Case : पुणे पोर्श मामले में एक नया अपडेट सामने आया है। पुलिस ने नाबालिग के पिता और दादा के बाद अब उसकी मां को भी गिरफ्तार कर लिया है।
Pune Porsche Case : पुणे : पुणे पोर्श कार हादसे में अब एक नया मोड़ सामने आया है। पुणे पुलिस ने पोर्श कार दुर्घटना मामले में पिता और दादा के बाद अब किशोर की मां को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि खबर आई थी कि नाबालिग के ब्लड सैंपल के साथ छेड़छाड़ मामले में उसकी मां भी शामिल थी जिसके बाद अब मामले में इस बात की पुष्टि हो गई है कि किशोर के ब्लड सैंपल उसकी मां के सैंपल से बदल दिए गए थे। क्राइम ब्रांच की टीम पहले भी मां से पूछताछ कर चुकी है।
शक बदला यकीन में
पुणे हादसे मामले की जांच कर रही टीम को जानकारी मिली कि आरोपी का ब्लड सैंपल किसी महिला के रक्त से बदला गया था। इस पर क्राइम ब्रांच को शक है कि वो महिला आरोपी की मां हो सकती है। इसके बाद जांच टीम ने उसकी मां शिवानी अग्रवाल को गिरफ्तार किया। हालांकि, ब्लड सैंपल से छेड़छाड़ मामले में पहले से दो डॉक्टर और एक कर्मी जेल में हैं।
डॉक्टर और कर्मी भी जेल में बंद
नाबालिग के ब्लड सैंपल बदलने के आरोप में ससून अस्पताल के फॉरेंसिक विभाग के चीफ डॉ अजय तावरे, चीफ मेडिकल ऑफिसर श्रीहरि हरनोर और कर्मचारी अतुल घटकांबले जेल में बंद हैं। तीनों ने पैसे लेकर सैंपल बदले थे। उन्होंने जिस सिरिंज से आरोपी का ब्लड लिया था, उसे फेंक दिया गया और बाद में किसी महिला का रक्त लिया गया। वो महिला नाबालिग की मां बताई जा रही है।
अब तक मां सहित 11 लोग गिरफ्तार
इस मामले में नाबालिग की मां सहित अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं इस हादसे में आरोपी के दादा और पिता को भी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। कहा जा रहा है, उन्होंने ड्राइवर पर हादसे की जिम्मेदारी खुद पर लेने का दबाव बनाया था।