Thu. Jul 3rd, 2025

Delhi Police Station Fire : अवैध पार्किंग में खड़ी वाहनों में लगी आग ने थाने को लिया चपेट में, सारा सामान जलकर खाक

Delhi Police Station Fire

Delhi Police Station Fire : कश्मीरी गेट के पास स्थित एक थाने के पीछे अवैध पार्किंग में खड़ी वाहनों में अचानक आग लग गई। इस आग ने पुलिस थाने को भी अपनी चपेट में ले लिया।

Delhi Police Station Fire : नई दिल्ली : नई दिल्ली स्थित कश्मीरी गेट के पास एक थाने में आग लगने की खबर सामने आई है। ये आग उस वक़्त लगी जब थाने के पीछे अवैध पार्किंग में खड़ी वाहनों में आग लग गई और इस आग ने धीरे-धीरे डीसीपी, एसीपी ऑफिस और थानेथाने को भी अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। पुलिस स्टेशन में रिकॉर्ड रूम से लेकर अलमारी, बैरिक समेत कई सामान जलकर राख हो गए। गनीमत यह रही है कि इस घटना में किसी के जानमाल को नुकसान नहीं पहुंचा।

दमकल विभाग ने दी जानकारी
दमकल विभाग ने जारी देते हुए बताया कि दिल्ली के कश्मीरी गेट मेट्रो पुलिस स्टेशन में आग लगने की सूचना शुक्रवार देर रात 12.45 बजे के आसपास मिली। इसके बाद फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियों को घटनास्थल पर रवाना किया गया, जिसने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह से बुझा दिया। हालांकि, अभीतक आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है।

थाने का सामान हुआ खाक
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सरकारी दस्तावेज, फाइलें, एसीपी ऑफिस और एसएचओ ऑफिस का सारा सामान जलकर खाक हो गया। पुलिस स्टेशन के चारों ओर जला हुआ सामान ही नजर आ रहा है।

सुरक्षित हैं पुलिसकर्मी
पुलिस स्टेशन में आग इतनी तेजी फैली कि रिकॉर्ड रूम से लेकर अलमारी, बैरिक और फाइलें जल गईं। अब पुलिस यह पता लगा रही है कि यह आग कैसे लगी और इससे कितना नुकसान हुआ। हालांकि, पुलिस थाने में मौजूद पुलिसकर्मी पूरी तरह से सुरक्षित हैं। किसी के जानमाल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

 

About The Author