Amanatullah Khan Case : AAP विधायक अमानतुल्लाह खान की बढ़ीं मुश्किलें, कोर्ट ने दिया कुर्की का आदेश

Amanatullah Khan Case : आप विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही है। कोर्ट ने उनके खिलाफ पेट्रोल पंप कर्मी से मारपीट करने के मामले में कुर्की के आदेश दिए हैं।
Amanatullah Khan Case : नोयडा : यूपी की नोएडा पुलिस ने ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे पर पर कार्रवाई तेज कर दी है। इस बीच नोएडा की एक अदालत CRPC-81/82 ने विधायक के घर की कुर्की का आदेश दिया है। बता दें कि पेट्रोल पंप कर्मी से मारपीट करने के मामले में FIR दर्ज होने के बाद से खान और उनका बेटा अनस फरार चल रहे हैं। विधायाक अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे को नोएडा पुलिस की कई टीमें तलाश कर रही है। इससे पहले अमानतुल्लाह खान नोएडा के एक कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी लगाई थी, लेकिन कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली थी। इस बीच जराए ने दावा किया है कि विधायक ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की है।
पुलिस ने बढ़ाई थी धाराएं
पुलिस ने शुरुआत में शिकायत के आधार पर मामूली धाराओं 323, 504, 506 और 427 के तहत मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन विवेचना के दौरान साक्ष्यों और गवाहों के आधार पर कई धाराएं बढ़ाई गई हैं। इनमें धारा 147, 149, 452, 307, 394, 34 व 3(2)(v) एससी/एसटी एक्ट की वृद्धि की गई है। इसके तहत पुलिस कार्रवाई कर रही है।
ये है मामला
दरअसल, नोएडा सेक्टर 95 में मौजूदा पेट्रोल पंप कर्मी से हाल में विधायक के बेटे अनस ने मारपीट की थी। वहीं, अमानतुल्लाह खान और उनके पीए पर इल्जाम है कि उन्होंने पेट्रोल पंप के मालिक को धमकाया था। इसके बाद तीनों पर मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार करने के लिए तलाश जारी की, लेकिन पुलिस विधायक के पीए को ही गिरफ्तार करने में कामयाब हुई थी।अभी तक विधायक और उनके बेटे की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इसके बाद नोएडा की एक अदालत ने दोनों के खिलाफ वारंट जारी कर दिया।