Sun. Jul 6th, 2025

Raipur Accident News: प्रतीक्षालय में सो रहे मजदूर को कार चालक ने रौंदा, इलाज के दौरान मौत

Raipur Accident News:

Raipur Accident News: तेज रफ्तार कार ने सो रहे मजदूर को टक्कर मार दी। गंभीर हालत में उसे अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।

Raipur Accident News रायपुर। तेलीबांधा परिक्षेत्र स्थित मैग्नेटो मॉल के पास मुख्य मार्ग से लगे यात्री प्रतीक्षालय में 28 मई की देर रात तेज रफ्तार कार जा घुसी। इससे वहां सो रहे मजदूर चपेट में आ गया। गंभीर हालात में उसे अंबेडकर अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उसकी मौत हो गई।

तेलीबांधा पुलिस के अनुसार तेज रफ्तार होने से कार यात्री प्रतीक्षालय में घुसकर बुरी तरह फंस गई। जिसे कार चालक निकाल नही पाया। जिससे घबराकर वह भाग खड़ा हुआ है। कार निकलाकर पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है। सीजी 04,पीएन 3215 नंबर की बोलेरो कार है। अज्ञात चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस ने धारा 304 ए के तहत प्रकरण दर्ज किया

सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने इसे सामान्य दुर्घटना माना है। इसीलिए धारा 304 ए के तहत प्रकरण दर्ज किया है। जबकि वास्तव में मामला धारा 304 के तहत दर्ज होना चाहिए था। तेलीबांधा पुलिस के अनुसार उन्हें मौदहापारा थाने से सूचना मिली है कि रवि कुमार पिता लालचंद खेतपाल (40वर्ष) सिंधी कॉलोनी, दुर्ग की मैग्नेटो मॉल के पास दुर्घटना में घायल होने के बाद मौत हो गई है। रवि कुमार यात्री प्रतीक्षालय में सो रहा था। तभी तेज रफ्तार की कार, देर रात प्रतीक्षालय में जा घुसी। कार से दबने पर गंभीर रूप से घायल हुआ। अस्पताल में इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मजदूर पास स्थित दुकान में काम करता था।

(लेखक डा.विजय )

About The Author