टिंबर मार्ट में लगी आग, भारी मात्रा में रखी लकड़ियां जलकर खाक

Raipur News:

Raipur News: रायपुर के भनपुरी के टिम्बर मार्ट में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं।

Raipur News रायपुर। भनपुरी स्थित टिंबर मार्केट में गुरुवार को दोपहर यकायक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लकड़ियों के ढेर पर लगी थी, लिहाजा तमाम व्यापारी चिंतित हो गए।

आग पर समय रहते काबू पा लिया गया

आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड को दो गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची। बावजूद आग बुझाने में पूर्वान्ह से दोपहर हो गई। 4 घंटे के बाद आग पर फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने आखिर काबू पा लिया। इस दौरान भनपुरी के लकड़ी व्यापारी बड़ी संख्या में पहुंच गए थे, जो दमकल कर्मियों के कार्य में हाथ बंटा रहे थे। हालत का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि दमकल के आलावा अन्य फैक्ट्रियों से भी दमकल गाड़ियां पहुंची। जो परस्पर सहयोग से आग बुझाने में जुटी।

पानी का पर्याप्त छिड़काव होने से आग फैलने से जल्दी ही रोक लिया गया। अन्यथा आग विकराल रूप ले सकती थी। भयभीत टिंबर मार्ट के व्यापारियों ने एहतियातन रात में भी वहां पानी का छिड़काव (बौछार की) किया। दमकल कर्मियों का कहना है कि तापमान बढ़ते जाने से आग जल्दी फैलती है, ज्यादा विकराल रूप ले लेती है। जिसे काबू करना मुश्किल होता।

(लेखक डा.विजय )

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews