भीषण गर्मी से तप रही राजधानी, स्कूलों में चल रहें समर कैम्प किये स्थगित

Raipur News:

Raipur News: रायपुर का अधिकतम तापमान 45 से 47 डिग्री सेल्सियस के बीच है. भीषण गर्मी के कारण घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। कई जगहों पर गर्म हवा चल रही है. जिसके चलते ग्रीष्मकालीन शिविर स्थगित कर दिए गए हैं।

Raipur News रायपुर। प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते स्कूल शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी कर तमाम स्कूलों में आयोजित हो रहे समर कैंप को स्थगित कर दिया है। अब बच्चों को किसी भी गतिविधि के लिए बुलाया नही जाएगा।

दरअसल, राज्य के ज्यादातर शहरों- कस्बों में इन दिनों दिन का अधिकतम तापमान 45 से 47 डिग्री सेल्सियस चला जा रहा है। भीषण गर्मी के चलते घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। गर्म हवा तो कई जगहों पर लू चल रही है। शिकायत आ रही थी कि स्कूलों में आयोजित हो रहे समर कैंप में कई बच्चे बेहोश होकर गिर रहे थे। पालकों को भी उन्हें भीषण गर्मी में सुबह-दोपहर छोड़ने जाने – दोपहर में लाने में कठिनाई हो रही थी। नौतपा भी चल रहा है।

विभागीय सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने इसे देखते हुए गुरुवार को आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से लागू करने कहा। लिहाजा, तमाम समर कैंप (ग्रीष्मकालीन शिविर ) स्थगित कर दिए गए हैं। इसके पूर्व सचिव के ही निर्देश पर बच्चों को छुट्टियों में रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ने, उनकी प्रतिभा को निखारने (आकार) देने हेतु स्कूलों एवं सामुदायिक भवनों में समर कैंप लगाए जा रहे थे।

उधर नया शिक्षा सत्र स्कूलों में 18 जून से शाला प्रवेश उत्सव मनाने के साथ शुरू होगा। इस दिन नन्यौता भोजन भी होगा। ततसंबंध में भी निर्देश जारी हो गए हैं। इसके चलते 10 जून तक तमाम स्कूलों में साफ -सफाई, मरम्मत आदि का कार्य पूरा करा लेने के निर्देश शाला प्रबंधन को दिए गए हैं।

(लेखक डा.विजय )

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews