चैतन्य टेक्नो अमलीडीह स्कूल सील, बिना मान्यता था संचालित

Raipur News:

Raipur News: स्कूल शिक्षा विभाग के मुताबिक बिना मान्यता के स्कूल चलाने और नियमों का पालन नहीं करने पर चैतन्य टेक्नो स्कूल अमलीडीह शाखा को बुधवार 29 मई को सील कर दिया गया।

Raipur News रायपुर। चैतन्य टेक्नो स्कूल के अमलीडीह ब्रांच (शाखा) को आखिरकार मापदंड पूरा न कर पाने के कारण सील कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि अगली कड़ी में इसी समूह में स्कूल यानी सरोना ब्रांच को भी शीघ्र सील किया जाएगा।

स्कूल शिक्षा विभाग के अनुसार नोटिस पर नोटिस के बाद भी निर्धारित मापदंडों का पालन नही करने पर बिना मान्यता स्कूल संचालित किए जाने पर चैतन्य टेक्नो स्कूल अमलीडीह ब्रांच को बुधवार 29 मई को सील कर दिया गया। जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा यह कार्रवाई तहसीलदार की उपस्थिति में की गई। बताया जा रहा है कि लगातार आ रही शिकायतों बाद समूह की दोनों शाखाओं पर एक लाख का जुर्माना लगाया जा चुका है। अब तक अमलीडीह सरोना शाखा को मान्यता नही मिली है।

आवेदन किए जाने पर निरीक्षण के दौरान दोनों में मापदंडों के अनुरूप सुविधा नही होने और दस्तावेजों की कमी के चलते स्कूल को मान्यता नही मिल पाई है। लगातार इस बीच नोटिस देने के बाद भी मापदंडों को पूरा नही करने पालकों की शिकायते बाद आखिरकार बुधवार को विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने नियमानुसार स्कुल सील कर दिया। उधर यही स्थिति यानी अमलीडीह स्कूल वाली सरोना स्कुल की बनी हुई है। जहां से भी नोटिसों का जवाब नही आ रहा है। तो वहीं पालकों शिकायत रहे हैं। नए शिक्षा सत्र के लिए बच्चों को प्रवेश देने की शिकायतें मिल रही है, जबकि मान्यता है नही। लिहाजा जल्द ही सरोना स्कूल को सील किया जाएगा।

उधर चैतन्य टेक्नो के जबलपुर स्थित स्कूलों में किताब, यूनिफॉर्म निर्धारित दुकानों से खरीदने बनाए जा रहे दबाव बाद वहां जिस तरह प्रशासन ने कार्रवाई की है। उसी यहां भी कार्रवाई की मांग पालकों ने उठाई है। उधर शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि पालकगण ध्यान दें – वे अपने बच्चों को किसी भी निजी या शासकीय स्कूल में प्रवेश दिलाते समय यह सुनिश्चित कर लें कि स्कूल मान्यता प्राप्त है कि नहीं।

(लेखक डा. विजय)

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews