बेबीलॉन में पहुंचा बुलडोजर, होटल के खिलाफ नगर निगम ने की बड़ी कार्यवाही

Raipur News:

Raipur News: बेबीलोन होटल पर अवैध कब्जा कर लिया गया है. उक्त स्थान पर 4500 वर्ग फुट क्षेत्रफल में स्लैब डालकर सर्वेंट रूम, होटल किचन, ऑफिस, मशीनरी और यहां तक ​​कि चिलर प्लांट भी लगाया गया है।

Raipur News रायपुर। वीआईपी रोड पर स्थित बेबीलॉन होटल प्रबंधन ने नाले की जगह पर कब्जा कर किचन, सर्वेंट क्वार्टर, दफ्तर एवं चिलर प्लांट बना रखा था। जिसे नगर निगम के अमले ने साइलेंट मोड में रह तोड़ डाला।

दरअसल, शहर के रिंग रोड नंबर वन पर स्थित विधायक विश्रामगृह से बहकर सोकरा नाला में गिरने वाले नाले की रफ्तार कमतर थी। जांच बाद पता चला था कि वीआईपी रोड स्थित होटल बेबीलॉन नाले की रफ्तार को रोका है। होटल प्रबंधन ने नाले के ऊपर 15 गुणा 300 फीट यानी 4500 वर्गफीट हिस्से पर स्लैब ढालकर सर्वेंट रूम,होटल का किचन,ऑफिस, मशीनरी लगाकर चिलर प्लांट तक उक्त जगह पर स्थापित कर रखा है। इस तरह होटल प्रबंधन ने नाले के प्राकृतिक बहाव को बदलकर अपने फायदे के लिए नाले की दिशा बदल डाली थी। यही वजह है कि शैलेन्द्र नगर, रिंग रोड नंबर 01 पर स्थित विधायक विश्रामगृह में हर साल बारिश का पानी घुस जाया करता था।

इस अवैध कब्जे को हटाने के लिए जोन 9 के आयुक्त ने तीन दिन का समय होटल प्रबंधन को दिया था। चेतावनी अवधि पूरी होते ही निगम के तोड़फोड़ू दस्ते ने स्लैब को सहारा देने वाली दीवारों का 75 फीसदी हिस्सा बुधवार को कार्रवाई के दौरान तोड़ दिया। स्लैब हटते ही नाले का साढ़े हजार वर्गफीट हिस्सा जहां वर्षों से सफाई नहीं हो पाई थी। वहां निगम को सफाई के लिए जगह मिल गई।

चर्चा है कि यह प्रकरण पिछले सरकार के समक्ष उठा था। इस बार सरकार बदलने पर तोड़फ़ोड़ू दस्ते में शामिल अधिकारियों ने करीब आधे , पौन घंटे के लिए अपने मोबाइल फोन के सेट साइलेंट मोड पर डाल दिया था। कार्रवाई पूरी होने के बाद मोबाइल नॉर्मल मोड पर लाया तो पाया कि बड़े नेता, कार्यकर्ता का फोन कॉल आया, मैसेज आया था। यह बता देना लाजिमी होगा कि ऐसा ही प्रकरण बांसटाल इलाके में है। जहां हर बरस कम या ज्यादा मध्यम वर्षा होने पर जल भरावर पैदा होते रहता है। यहां मालवीय रोड, जवाहर नगर की ओर से आने वाला नाला राज टॉकीज के पास आकर गायब हो जाता है। इस नाले पर 8 से 10 फीट कब्जा कर एक एक दफ्तर बनाया गए हैं। बांसटाल में दो-दो फीट पानी भर जाता है।

(लेखक डा. विजय)

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews