Arvind Kejriwal : चुनावी रिजल्ट से केजरीवाल का विस्फोटक बयान, कहा-कांग्रेस से परमानेंट मैरिज नहीं
![ARVIND KEJRIWAL](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/03/kejriwalL-1024x576.jpeg)
Arvind Kejriwal : लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आने वाले हैं। इससे पहले ही दिल्ली CM अरविन्द केजरीवाल का कांग्रेस को लेकर एक विस्फोटक बयान सामने आया है।
Arvind Kejriwal : नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग से पहले एक कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर विस्फोटक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ उनका गठबंधन स्थाई नहीं है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि कांग्रेस से हमारी न अरेंज मैरिज हुई है और न लव मैरिज।
उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के साथ उनका गठबंधन स्थाई नहीं है, इस गठबंधन का उद्देश्य बीजेपी को हराना है। बता दें कि केजरीवाल ने बीजेपी को भी निशाने पर लिया और 4 जून को इंडिया ब्लॉक की केंद्र में सरकार बनने का दावा किया है।
CM पद से नहीं देंगे इस्तीफा
CM पद से इस्तीफा देने के बारे में केजरीवाल का कहना है कि वे डरेंगे नहीं और दिल्ली के CM पद से इस्तीफा नहीं देंगे क्यूंकि इस्तीफा देने का कोई सवाल ही नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरा वापस जेल जाना कोई मुद्दा नहीं है। इस देश भविष्य दांव पर है। वे जब चाहें मुझे जेल में डाल दें, मैं डरूंगा नहीं। BJP ऐसा चाहती है, इसलिए दिल्ली के CM पद से इस्तीफा देने का कोई सवाल नहीं है।
बता दें कि इससे पहले दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की थी कि उनकी अंतरिम जमानत को बढ़ाने वाली याचिका पर तत्काल रूप से सुनवाई की जाए। केजरीवाल ने कोर्ट से मेडिकल जांच के लिए अपनी अंतरिम जमानत 7 दिन और बढ़ाने की मांग की थी। लेकिन आज CM केजरीवाल की स्वास्थ्य जांच के लिए अंतरिम जमानत को 7 दिन बढ़ाने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार करने से खारिज कर दिया है। जिसके बाद अरविंद केजरीवाल को अब 2 जून को सरेंडर करना होगा।