Vande Bharat : ट्रैक पर वेल्डिंग बेल्ट से टकराने के बाद हुआ धमाका, बाल-बाल बची वंदे भारत

Vande Bharat : मुरैना में वंदे भारत ट्रेन में वेल्डिंग बेल्ट से टकराने के बाद उसमें धमाका हो गया। हालांकि इस हादसे में वंदे भारत बाल-बाल बच गई।
Vande Bharat : मुरैना : मध्यप्रदेश के मुरैना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां वंदे भारत एक्सप्रेस के ट्रैक पर वेल्डिंग बेल्ट से टकराने के बाद उसमें धमाका हो गया। हालांकि देश की सबसे आधुनिक ट्रेन वंदे भारत इस बड़े हादसे से बच गई। बता दें कि मुरैना स्टेशन के पास वंदे भारत ट्रेन से बेल्डिंग बेल्ट ट्यूमर टकरा गया। बेल्ट ट्यूमर टकराने से वंदे भारत मे तेज धमाका हो गया। धमाका होते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही सीनियर अफसर मौके पर पहुंच गए।
बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस रानी कमलापति स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन स्टेशन जा रही थी। जोरदार धमाके के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों में दहशत का वातावरण हो गया।
अधिकारियों ने लिया घटना का जायज़ा
घटना के बाद रेलवे के अधिकारी और तकनीकी अमला मौके पर पहुंच गया। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार करीब 40 मिनट तक ट्रेन मुरैना के पास खड़ी रही। आवश्यक सुरक्षा जांच और तसल्ली के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।
वंदे भारत आगरा के लिए रवाना
वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंचे तकनीकी स्टाफ ने पूरी ट्रेन की जांच की। कुछ देर के बाद उन्हें वेल्डिंग बेल्ट ट्यूमर दिखाई दिया। उन्होंने उसे हटाया और पूरी गाड़ी की जांच की गई। तकनीकी स्टाफ ने हर उस जगह जांच की जहां उन्हें गड़बड़ी का अंदेशा था। इस वजह से ट्रेन को घटनास्थल पर ही 40 मिनट खड़ा कराया गया। तकनीकी स्टाफ को जब संतुष्टी हो गई कि अब आगे कोई गड़बड़ी नहीं होगी, तब जाकर ट्रेन को आगरा के लिए रवाना किया गया।