Thu. Jul 3rd, 2025

Raipur Crime News : बैंक में जमा कराने के लिए दिए रूपये लेकर स्टाफ फरार, मामला दर्ज

Raipur Crime News :

Raipur Crime News : नमन डिस्ट्रीब्यूटर्स का स्टाफ 16 लाख’रुपए बैंक में जमा करने के बजाय, पैसे लेकर फरार हो गया है।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Raipur Crime News रायपुर।  शहर के मध्य शारदा चौक स्थित आरडीए बिल्डिंग में नमन डिस्ट्रीब्यूटर्स का स्टाफ 16 लाख’रुपए बैंक में जमा करने के बजाय, पैसे लेकर फरार हो गया है। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

नमन डिस्ट्रीब्यूटर्स के संचालक मनोज ग्वालनी ने मौदहापारा थाने में सोमवार को रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है। फिलहाल आरोपी फरार है। प्रार्थी मनोज ग्वालानी के अनुसार आरोपी अमित कुमार सिंह (38 वर्ष) निवासी बीरगांव का, उसकी दुकान में दो वर्षों से कलेक्शन का काम करता था। मनोज ने 23 मई को रात 8:00 बजे अमित को 1 लाख दिए थे, जिसे यूको बैंक में जमा करने कहा था। मनोज 24 मई यानी दूसरे दिन दिल्ली से आए व्यापारी संजय वर्मा ने अपने कलेक्शन की रकम 15 लाख रुपए, अपने बैंक खाते में जमा कराने को कहा जिस पर मनोज ने अमित को फोन किया। फोन पर आनंदम होटल जाकर दिल्ली से आए व्यापारी से 15 लाख रुपए लेकर उनके खाते में जमा कर देने को कहा। मनोज का आरोप है कि अमित ने आनंदम होटल में जाकर संजय वर्मा से नगद 15 लाख रुपए ले लिए और उसके पास (अमित) मेरे से दिए एक लाख पहले से ही थे, वह कुल 16 लाख लेकर बैंक में जमा करने के लिए 24 मई को पूर्वान्ह 11:50 बजे निकला था। दोपहर 1:30 बजे तक दुकान वापस नही आया तो उसे कॉल किया। लेकिन उसका मोबाइल नंबर बंद बताया।

तब मनोज ने यूकों बैंक जाकर अपना अकाउंट चेक किया, लेकिन पता चला कि कोई पैसा जमा नही हुआ है। दिल्ली से आए संजय वर्मा से संपर्क किया तो उन्होंने भी बताया कि उनके मोबाइल में पैसा जमा करने का कोई मैसेज नही आया है। इस पर दोपहर 2.30 बजे मनोज ने आपने 2 अन्य स्टाफ भूमित बजाज व संजय सिंह को अमित कुमार सिंह के घर भेजा। तब दोनों कर्मियों ने वहीं से (अमित के घर से) फोन कर बताया कि अमित सुबह से काम पर गया है, जो अभी तक वापस नही आया है।

(लेखक डा. विजय)

About The Author