Raipur Crime News : सूने घर पर चोरों ने बोला धावा, नगदी समेत लाखों के जेवर किये पार

Raipur Crime News : रायपुर पुरानी बस्ती से अज्ञात चोर नकदी और आभूषण ले गए। जिसकी कीमत करीब 2 लाख 80 हजार रुपये है
Raipur Crime News रायपुर। भाठागांव में किराए के घर पर रहने वाले शिक्षक के सूने घर पर चोरों ने धावा बोल दो लाख 80 हजार के जेवरात,नगदी पार कर दिया।
पुरानी बस्ती पुलिस थाना प्रभारी योगेश कश्यप ने बताया है कि शिक्षक राजेंद्र चक्रधारी मूलतः दुर्ग का रहने वाला है। पेशे से एक स्कूल में शिक्षक है। शीतला चौक, भाठागांव में वह किराए का मकान लेकर रहता है। विगत 15 मई को पिता की मौत की खबर पर वह गृह ग्राम दुर्ग चला गया था। कार्यक्रम निपटाकर जब शिक्षक चक्रधारी 28 मई को रायपुर पहुंचे तो देखा कि घर का ताला टूटा पड़ा है और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है।
अलमारी का लॉकर भी टूटा हुआ पाया। जिसमें रखें नगदी व जेवर अज्ञात चोर ले गए। जिसकी कीमत ₹2 लाख 80 हजार के करीब है। सोने-चांदी के जेवर थे। शिक्षक द्वारा तत संबंध में मंगलवार को पुरानी बस्ती थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने धारा 457, 380 के अंतर्गत अपराध पंजीबध्द कर लिया है।