Sat. Jul 5th, 2025

Train Derailment Palghar : मालगाड़ी के छ डिब्बे पटरी से उतरे, रेल यात्रायें हुई प्रभावित

Train Derailment Palghar

Train Derailment Palghar : महाराष्ट्र के पालघर यार्ड में एक मालगाड़ी के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना के बाद से रेल नेटवर्क का यातायात बाधित हो गया।

Train Derailment Palghar : पालघर : महाराष्ट्र के पालघर यार्ड में एक मालगाड़ी के छह डिब्बे पटरी से उतर गए जिसके कारण गुजरात से मुंबई आने वाली ट्रेनों के साथ-साथ यहां स्थानीय रेल नेटवर्क का यातायात बाधित हो गया। इस घटना की जानकारी पश्चिमी रेलवे ने मंगलवार को दी। पश्चिम रेलवे के मुंबई डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि 28 मई 2024 को सभी डाउन ट्रेनें रद्द कर दी गई थीं।

इन ट्रेनों को किया गया शार्ट टर्मिनेट
पश्चिम रेलवे ने कहा, 09160 वलसाड-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल को अंबरगांव रोड पर, 09186 कानपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस को सचिन पर, 09056 उधना-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को भिलाड पर, 12936 सूरत-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को वापी पर, 19426 नंदुरबार-बोरीवली एक्सप्रेस को वलसाड पर, 19102 सूरत-विरार एक्सप्रेस को बिलिमोरा पर, 09180 सूरत-विरार एक्सप्रेस को उधना पर टर्मिनेट किया गया है।

डीआरएम मुंबई सेंट्रल ने एक्स पर पोस्ट किया कि रेलवे अधिकारियों ने पालघर यार्ड में मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण हेल्प डेस्क के नंबर भी उपलब्ध कराए हैं। जो कि ये हैं: वापी: 022 676 49545; सूरत: 022 676 41204, 0261 2401797।

साथ ही रेलवे अधिकारियों ने आगे बताया कि मरम्मत कार्य जारी है।

About The Author