CG News : बीजापुर में ट्रांसफार्मर में लगी आग, टला बड़ा हादसा

CG News : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सोमवार की रात एक ट्रांसफार्मर में आग लग गई। जिसके बाद समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।
CG News : बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर से एक आगजनी की खबर सामने आ रही है, जहां सोमवार रात बिजली ट्रांसफॉर्मर के पास पड़े कचरे में आग लग गई। बताया जाता है कि गोंडवाना भवन के पास बिजली ट्रांसफार्मर है। वहीं पास में ही कई दुकानें भी है। दुकानदार रोज का निकलने वाला कचरा ट्रांसफार्मर के पास फेंक देते हैं। इसी को आग लगने का कारण बताया जा रहा है।
आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायरब्रिगेड, बिजली विभाग और कोतवाली पेट्रोलिंग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि आग लगने की सूचना के बाद तुरंत आम लोगों के साथ पूरा अमला एक्शन में आया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
मौके पर पहुंची दमकल
सूचना मिलने पर पहुंची दमकल, बिजली विभाग और कोतवाली पेट्रोलिंग की टीम, ने मौके पर पहुंच कर समय रहते आग पर काबू पाया। राहत की बात ये है कि इस दौरान किसी प्रकार की जन-हानि नहीं हुई। समय रहते अगर आग पर काबू नहीं किया जाता तो आगजनी बढ़ सकती थी और आस पास में रहने और वहां से गुजरने वाले आमजनों को अपनी चपेट में ले सकती थी।