Thu. Jul 3rd, 2025

CG Factory Blast : बेमेतरा हादसे पर पूर्व CM का BJP से सवाल, कहा-अब तक क्यों नहीं हुई FIR

CG Factory Blast :

CG Factory Blast : बेमेतरा फैक्टरी में ब्लास्ट को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने राज्य सरकार पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि अब तक इस मामले पर FIR क्यों नहीं हुई है।

CG Factory Blast : बेमेतरा : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला के ग्राम पिरदा स्थित फैक्टरी में ब्लास्ट हो गया था। इस मामले अब को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने राज्य सरकार पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने सरकार के सामने ये सवाल उठाया है। भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि बेमेतरा ब्लास्ट, किसकी गारंटी और किसके सुशासन में गुनेहगारों को संरक्षण दिया जा रहा है? सत्ता के किस करीबी को बचाने का प्रयास? जवाब तो देना होगा।

सरकार से किये पांच सवाल
1. 48 घंटे बाद भी घटना की अब तक FIR क्यों नहीं?
2. क्या प्रशासन ने फैक्ट्री प्रबंधन से पूछा है कि घटना वाले दिन कितने मजदूर वहां काम पर गए थे?
3. अब तक कितने मजदूर लापता हैं क्योंकि प्रशासन के 8 लोगों के दावे को तो ग्रामीण नकार रहे हैं।
4. क्षमता से अधिक रखी विस्फोटक सामग्री को क्यों निकाला जा रहा है? जाँच में विस्फोटक सामग्री की क्या मात्रा दर्ज की जाएगी?
5. प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को जो मुआवज़ा देने की घोषणा की है उसे तो लेने से ग्रामीणों ने इनकार कर दिया है। क्या प्रशासन मुआवजा बढ़ाएगा?

ये था मामला
बेमेतरा में एक बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया था जिसमें ब्लास्ट से पूरी इमारत ध्वस्त हो गई और मलबे के नीचे फैक्ट्री में काम कर रहे लोग दब गए थे। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई थी। बता दें कि ये ब्लास्ट बेरला ब्लॉक के ग्राम बोरसी में बनी फैक्ट्री में हुआ था।

 

About The Author