Fri. Jul 4th, 2025

Panchayat Season 3 Released : खत्म हुआ अब इंतज़ार, आज रिलीज हो चुकी है ‘पंचायत 3’

Panchayat Season 3 Released

Panchayat Season 3 Released : जीतेन्द्र कुमार की सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली वेबसीरीज़ पंचायत का तीसरा सीज़न आज रिलीज़ हो रहा है। इस सीरीज के दोनों सीजन बेहद पसंद किए थे।

Panchayat Season 3 Released : नई दिल्ली : अमेजॉन प्राइम वीडियो पर सबसे ज्यादा रेटिंग वाली और सबसे ज्यादा स्ट्रीम की जाने वाली इंडियन वेब सीरीज ‘पंचायत’ के मोस्ट अवेटेड तीसरे सीज़न का प्रीमियर मंगलवार यानी आज हो चुका है। इस सीरीज के दोनों सीजन बेहद पसंद किए थे। वहीं तीसरे सीजन के ट्रेलर के बाद से ही इसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। दो सीजन के बाद अब तीसरा सीजन भी एंटरटेनमेंट की फुल डोज देने के लिए तैयार हैं। जितेंद्र कुमार की की ‘पंचायत 3’ आज यानी 28 मई 2024 को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।

बता दें कि ये साल की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज में से एक है। नए सीज़न का प्रीमियर रात 12 बजे यानी आधी रात को हो गया है। तीसरे सीज़न में पिछले सीज़न की परंपरा को जारी रखते हुए आठ एपिसोड होंगे। हर एपिसोड काफी एंटरटेनिंग होने वाला है। जिसने सीरीज को दर्शकों के बीच पसंदीदा बना दिया है।

ये है पंचायत-3 की कहानी
पंचायत 3 सीरीज की कहानी अभिषेक त्रिपाठी नामक एक इंजीनियरिंग छात्र के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे जितेंद्र कुमार ने निभाया है, जिसे नौकरी के अन्य ऑप्शन की कमी के कारण एक पंचायत में सचिव का पद लेना पड़ता है। इसके चलते वह उत्तर प्रदेश के फुलेरा नाम के काल्पनिक गांव की स्थानीय राजनीति में फंस गया है। सीजन 3 में भी फुलेरा गांव की कहानी दिखाई गई है। सचिव जी का ट्रांसफर नहीं हो रहा है या तो रूक गया है या रूकवा दिया गया है, तीसरे सीजन में . फुलेरा पूर्व और पश्चिम को ग्राम आवास योजना के तहत मिलने वाले घरों पर विवाद होता नजर आएगा। वहीं विधायक और गांववालों के बीच टकराव देखने को मिलेगा। इन सबके बीच सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी भी कहानी को आगे बढ़ाएगी। ओवरऑल ‘पंचायत का सीजन 3’ भी मनोरंजन से भरपूर लग रहा है।

About The Author