Amit Shah In J&K : अमित शाह का बड़ा बयान, पथराव करने वाले आतंकियों और परिजनों को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी
Amit Shah In J&K : जम्मू-कश्मीर में अमित शाह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पथराव करने वाले आतंकियों और उनके परिवार जनों को सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी।
Amit Shah In J&K : जम्मू-कश्मीर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में पथराव करने वालों को सख्त संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में किसी भी आतंकवादी और पत्थरबाज के परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी। शाह ने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने न केवल आतंकवादियों को निशाना बनाया है, बल्कि आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र को भी खत्म कर दिया है। इससे प्रदेश में आतंकवादी घटनाओं में भारी गिरावट आई है।
साथ ही उन्होंने कहा कि ‘‘हमने कश्मीर में फैसला किया है कि अगर कोई किसी आतंकवादी संगठन से जुड़ जाता है तो उसके परिवार के सदस्यों को कोई सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी।’’ शाह ने यह भी कहा कि अगर कोई पथराव में शामिल रहता है तो उसके परिवार के सदस्यों को भी कोई सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी।
आतंकवदियों के अंतिम संस्कार पर निकाला जाता था जनाज़ा
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहले कश्मीर में किसी आतंकवादी के मारे जाने पर अंतिम संस्कार के समय जुलूस निकाला जाता था। उन्होंने कहा, हमने इस प्रवृत्ति को रोक दिया है। हमने यह सुनिश्चित किया है कि आतंकवादी को सभी धार्मिक औपचारिकताओं के साथ दफनाया जाए, लेकिन एक अलग जगह पर।
गृह मंत्री ने कहा कि जब कोई आतंकवादी सुरक्षा बलों से घिरा होता है तो सबसे पहले उसे आत्मसमर्पण करने का मौका दिया जाता है। शाह ने कहा, ‘हम उसकी मां या पत्नी जैसे परिवार के करीबी सदस्यों को बुलाया जाता है। उनसे आतंकवादी से आत्मसमर्पण करने की अपील करने के लिए कहा जाता है। अगर वह (आतंकवादी) नहीं मानता है, तो अगली कार्रवाई की जाती है।’