Thu. Jul 3rd, 2025

Pandit Pradeep Mishra : अमलेश्वर में पंडित प्रदीप मिश्रा सुनाएंगे शिवमहापुराण, यातायात व्यवस्था के चलते ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

Pandit Pradeep Mishra

Pandit Pradeep Mishra : छत्तीसगढ़ के राजधानी के अमलेश्वर में अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के शिवमहापुराण का आयोजन किया गया है। इसके लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है।

Pandit Pradeep Mishra : रायपुर : अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (सीहोर वाले) का आज से रायपुर के अमलेश्वर में शिव महापुराण कथा का आयोजन होने जा रहा हैं। यह महापुराण आयोजन आने वाल पांच दिनों तक जारी रहेगा। इस कथा प्रवचन को सुनने लाखों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ेंगे लिहाजा सुरक्षा और सुविधा के मद्देनजर प्रशासन ने व्यापक तैयारी की हुई हैं। इसी तरह पुलिस ने भी ट्रैफिक व्यवस्था की कमान संभाल ली हैं। यातायात पुलिस ने कथा प्रवचन से पहले शहर के लिए रोडमैप भी जारी किया हैं। प्रचंड गर्मी के बीच होने जा रहे इस आयोजन के बीच स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी अलर्ट पर रखा गया हैं।

कथा स्थल थाना अमलेश्वर के सामने मुख्य मार्ग से लगा हुआ है। सामान्य दिनों में भी रायपुरा चौंक से महादेव घाट रोड में यातायात का अत्यधिक दबाव रहता है। श्रद्धालुओं के सुगमता और व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए रायपुर शहर की ओर से कथा स्थल तक आने-जाने के लिए ट्राफिक चार्ट जारी किया गया है।

जारी हुई एडवाइजरी
1.भाठागांव चौक,रायपुर से काठाडीह मार्ग होते हुए खुड़मुड़ा नदी पुल से ग्राम उफरा से अमलेश्वर कथा स्थल
2.टाटीबंध रायपुर से कुम्हारी चौक- ग्राम परसदा -ग्राम मगरघटा -ग्राम भोथली से अमलेश्वर कथा स्थल
3.रायपुरा से अमलेश्वर की ओर का नियमित यातायात निर्बाध रहेगा। भीड़ को देखते हुए वे भी वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर सकते हैं

About The Author