Ostrava Golden Spike 2024 : ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक से बाहर हुए नीरज, बताई टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाने की वजह

Ostrava Golden Spike 2024

Ostrava Golden Spike 2024 : ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2024 में भारतीय स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा हिस्सा नहीं लेंगे। उन्होंने टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाने की वजह भी बताई है।

Ostrava Golden Spike 2024 : नई दिल्ली : भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा 28 मई को ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2024 में शामिल नहीं होंगे। इसकी पुष्टि करते हुए आयोजकों ने बताया कि चोट की वजह से वह इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। हालांकि, वह कार्यक्रम में बतौर अतिथि शामिल होंगे। हाल ही में चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग और फेडरेशन कप में भाग लिया था। वहीं नीरज चोपड़ा ने अब अपने एक बयान में ये साफ किया है कि वह चोटिल नहीं और प्रैक्टिस के दौरान मांसपेशियों में कुछ दिक्कत महसूस होने की वजह से उन्होंने चेक रिपब्लिक में होने वाले इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है।

नहीं लेना चाहते कोई जोखिम
नीरज चोपड़ा ने ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2024 एथलेटिक्स मीट में भाग नहीं लेने के फैसले को लेकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा कि हाल ही में एक थ्रोइंग सत्र के बाद मैने ओस्ट्रावा में नहीं खेलने का फैसला किया क्योंकि मुझे ‘एडक्टर’ मांसपेशी में कुछ महसूस हुआ। पहले भी मुझे इसमें दिक्कत रही है और इस समय मैं पेरिस ओलंपिक को ध्यान में रखते हुए जोखिम नहीं लेना चाहता । मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं चोटिल नहीं हूं लेकिन मैं ओलंपिक वर्ष में कोई जोखिम नहीं लेना चाहता । यही वजह है कि मैने यह फैसला लिया। पूरी तरह उबरने के बाद मैं फिर स्पर्धाओं में भाग लूंगा।

कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि उन्हें चोपड़ा की तरफ से यह जानकारी दी गई है जिसमें उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल नहीं होने की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि उनकी जगह यूरोपीय चैंपियन जर्मनी के जूलियन वेबर टूर्नामेंट में शामिल होंगे। वेबर ने शुक्रवार को 88.37 का थ्रो किया था। वह वर्ष का तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews