Wed. Jul 2nd, 2025

Rajkot Game Zone : राजकोट गेम जोन मामले में बड़ी कार्रवाई, पुलिस अफसरों सहित 6 निगम अधिकारी सस्पेंड

Rajkot Game Zone

Rajkot Game Zone : गुजरात राजकोट गेम जोन मामले में बड़ी कार्रवाई की गई हैं। इस मामले में निगम अधिकारियों और पुलिस अफसरों सहित 6 सस्पेंड कर दिए गए हैं।

Rajkot Game Zone : राजकोट : शनिवार की शाम को हुए राजकोट गेमिंग जोन हादसे को लेकर गुजरात सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। इस मामले में प्रशासन ने छह अधिकारियों को सस्पेंड किया है। बता दें कि गुजरात में राजकोट TRP गेमिंग जोन में आग लगने से अब तक 28 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 12 बच्चे हैं। जानकारी के मुताबिक, राजकोट नगर निगम, पुलिस विभाग और सड़क एवं निर्माण विभाग के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं हाईकोर्ट में भी आज हादसे की सुनवाई होगी। पीठ ने 4 बड़े शहरों के गेम जोन की रिपोर्ट नगर पालिकाओं से तलब की है। वहीं 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है। हादसे में मरने वालों की संख्या भी 32 पहुंच गई है।

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने रविवार को राजकोट गेम जोन दुर्घटना स्थल पर जाकर निजी तौर पर निरीक्षण किया। इस गंभीर घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके बाद ही राज्य सरकार ने छह अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने का आदेश दिया।

सस्पेंड किये अधिकारीयों में ये हैं शामिल
गेमिंग जोन मामले में जिन पुलिस अफसरों और निगम अधिकारीयों को सस्पेंड किया गया है उनमें राजकोट नगर निगम के 2 अधिकारी असिस्टेंट इंजीनियर जयदीप चौधरी, टाउन प्लानर गौतम जोशी, सड़क एवं निर्माण विभाग के 2 अधिकारी एडिशनल इंजीनियर पारस कोठिया, डिप्टी इंजीनियर एमआर सुमा, पुलिस विभाग के 2 अधिकारी पुलिस इंस्पेक्टर एनआर राठौड़, पुलिस इंस्पेक्टर वीआर पटेल शामिल हैं।

About The Author