Elections 2024: मिर्जापुर में बोले पीएम, ‘4 जून को फिर एक बार मोदी सरकार’
Elections 2024: पीएम मोदी ने कहा, 6 चरणों के मतदान में देश ने तीसरी बार भाजपा-एनडीए की मजबूत सरकार को पक्का कर दिया है।
Elections 2024: नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में 1 जून को 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी। इसके लिए चुनाव प्रचार जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी में चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा- 4 जून को बड़ा मंगल है। मंगल के दिन एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है।
Mirzapur UP Election Rally: पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें
@BJP4India के अनुसार, पीएम मोदी ने कहा, ज्येष्ठ का ये महीना हमारी परंपरा में विशेष होता है और इसका हर मंगलवार बहुत खास होता है। इस बार का बुढ़वा मंगल और भी विशेष है, क्योंकि 500 साल बाद ये पहला बुढ़वा मंगल होने वाला है, जब बजरंग बली के प्रभु राम अयोध्या में अपने भव्य मंदिर में विराजे होंगे।
6 चरणों के मतदान में देश ने तीसरी बार भाजपा-एनडीए की मजबूत सरकार को पक्का कर दिया है। भारत ने तीसरी बार मोदी सरकार बनाने का मन क्यों बनाया? इसका सीधा-सीधा कारण है- नेक नीयत, नेक नीतियां और राष्ट्रनिष्ठा।
पीएम मोदी ने कहा, इंडी गठबंधन वालों को देश अच्छी तरह जान गया है। ये लोग घोर सांप्रदायिक हैं। ये लोग घोर जातिवादी हैं। ये लोग घोर परिवारवादी हैं। जब भी इनकी सरकार बनती है, ये लोग इसी आधार पर फैसला लेते हैं।

