Loksabha Election : पूर्व MLA और मंत्री का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन, अस्पताल में ली अंतिम सांस

Loksabha Election : समाजवादी के पूर्व MLA और मंत्री विनय शाक्य का आज निधन हो गया है। उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Loksabha Election : पटना : उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां रविवार की सुबह-सुबह समाजवादी पार्टी के एक दिग्गज नेता का निधन हो गया है। बताया जाता है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद औरैया से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक एवं मंत्री रहे विनय शाक्य का देहांत हो गया है। उन्होंने आज सुबह अस्पताल में आखिरी सांस लीं। विनय शाक्य को दिल का दौरा पड़ने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन बचाया नहीं जा सका।