Sun. Sep 14th, 2025

IT Raid : नासिक के सुराना ज्वेलर्स पर IT की छापेमारी, 26 करोड़ की नकदी और 90 करोड़ की सम्पत्ति जप्त

IT Raid

IT Raid : नासिक में सुराना ज्वेलर्स पर IT ने छापेमारी की है। इस छापेमारी में आयकर विभाग ने 26 करोड़ नकद और 90 करोड़ रुपये की बिना हिसाब की संपत्ति जब्त की है।

IT Raid : नासिक : महाराष्ट्र के नासिक में सुराना ज्वेलर्स के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की रेड पड़ी है। सर्राफा कारोबारी का ज्वैलरी और रियल एस्टेट का कारोबार भी है। यह छापेमारी दुकान के मालिक के द्वारा अज्ञात लेनदेन के जवाब में की गई। इस छापेमारी में आयकर विभाग की 30 घंटे की लगातार जांच के दौरान करीब 26 करोड़ रुपए नकद और 90 करोड़ की बेहिसाब संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए गए हैं। इनकम टैक्स चोरी के शक में 23 मई की शाम आईटी टीम ने अचानक उसी सुराणा ज्वैलर्स के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की। इससे शहर के सराफा कारोबारी दहशत में हैं। आयकर जांच विभाग के महानिदेशक सतीश शर्मा की देखरेख में टीम ने नासिक में छापेमारी की गई।

23 मई को 50 से 55 अधिकारियों ने अचानक सुराणा ज्वैलर्स के सर्राफा कारोबार के साथ-साथ उनके रियल एस्टेट व्यवसाय कार्यालय पर छापेमारी शुरू की। इसके साथ ही राका कॉलोनी इलाके में उनके आलीशान बंगले पर भी अलग से जांच की।

परिवार सदस्यों के घरों की भी हुई जांच
इस दौरान सर्राफा कारोबारी के कार्यालय, निजी लॉकर, शहर के विभिन्न स्थानों पर बैंकों के लॉकर की जांच की गई। मनमाड और नंदगांव में उनके परिवार के सदस्यों के घरों की भी जांच की गई। यात्री बैग, कपड़े के बैग, ट्रॉली बैग में भरी नकदी को गिनती के लिए सात कारों से सीबीएस के पास स्टेट बैंक कार्यालय में लाया गया। शनिवार को स्टेट बैंक में छुट्टी थी फिर भी इस दिन भी बैंक के मुख्यालय में कैश की गिनती की गई।

About The Author