Sat. Jul 5th, 2025

Bihar Blast News : भागलपुर में सिलेंडर ब्लास्ट में तीन घायल, खाना बनाते हुए हुआ हादसा

Bihar Blast News

Bihar Blast News : बिहार के भागलपुर में एक स्कूल में सिलेंडर ब्लास्ट होने से तीन लोग गया हो गए। बताया जाता है कि बच्चों के लिए खाना बनाते वक़्त ये हादसा हुआ है।

Bihar Blast News : भागलपुर : बिहार के भागलपुर के नवगछिया में एक बड़ा हादसा होने की खबर सामने आई है। यहां के सरकारी स्कूल में मिड डे मील का खाना बनाने के दौरान सिलिंडर में ब्लास्ट हो गया। इस भयावह घटना में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक, रसोईया व एक शिक्षक बुरी तरह झुलस गए। बताया जाता है कि रंगरा प्रखंड के मदरौनी गांव के प्राथमिक विद्यालय में दोपहर के भोजन बनाने के दौरान यह भयानक घटना घटी। घटना के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। इस घटना के बाद से ही स्कूल में बच्चों के बीच में डर का माहौल है। इस भीषण हादसे में फिलहाल, किसी बच्चे के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

खाना बनाने के दौरान हुआ हादसा
नए सिलिंडर में रेगुलेटर लगाने के दौरान अचानक आग लगने के कारण ब्लास्ट हो गया, जिसमें तीन लोग झुलस गए। ब्लास्ट इतना भयानक था कि स्कूल के दीवार में दरार आ गई और इस धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई पड़ी। घायलों में विद्यालय के हेडमास्टर इंद्रजीत सिंह, शिक्षक बिपिन कुमार, रसोइया सविता देवी शामिल हैं। घटना उस समय हुई जब दूसरे राउंड के लिए सब्जी को गर्म किया जा रहा था।

घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और अस्पताल के अधिकारी विद्यालय पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। प्राथमिक विद्यालय के अन्य स्टाफ और बच्चों में घटना के बाद से भय का माहौल है। वहीं घटना में किसी छात्र के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रशासन ने पीड़ितों के इलाज और सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

About The Author