UP Fire News : यात्रियों से भरी रोडवेज़ में लगी भीषण आग, 10 लोग झुलसे

UP Fire News : उत्तरप्रदेश के सीतापुर-लखीमपर मार्ग पर बड़ा हादसा हो गया है। इस दुर्घटना में 10 के झुलसने की खबर सामने आई है।
UP Fire News : सीतापुर : यूपी के सीतापुर में देर रात सीतापुर-लखीमपुर मार्ग पर एक बड़ा हादसा हो गया है। जहां सवारियों से भरी एक चलती रोडवेज बस में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद बस के अंदर सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। बस को आग का गोला बना देख स्थानीय लोगों में भी हड़कंप मच गया। इसके बाद स्थानीय लोग भी बस की तरफ दौड़े। बस के अंदर सवार यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बस के चालक ने किसी तरह से बस को रोका, जिसके बाद यात्रियों ने बस से कूद कर अपनी जान बचाई।
घायलों का कराया जा रहा है इलाज
हरगांव कस्बे से गुजरते समय बस में आग लग गई। देखते ही देखते पूरी बस आग का गोला बन गई। इसके बाद कस्बे के लोगों ने दमकल विभाग को सूचना देते हुए आग पर अपने निजी संसाधनों से काबू पाने का प्रयास किया। आग की लपटें तेज होने के कारण स्थानीय लोग आग पर काबू नहीं पा सके। जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक बस जलकर खाक हो चुकी थी। इस हादसे में जो लोग घायल हुए, उनका रात में ही स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करवाया गया। सभी यात्रियों को सुरक्षित घर भेजवा दिया गया है।