Thu. Jul 3rd, 2025

Loksabha Election : दिल्ली और हरियाणा राज्यों में खत्म हुआ चुनाव प्रचार, 25 मई को होगा मतदान

Loksabha Election

Loksabha Election : दिल्ली और हरियाणा राज्यों में चुनाव प्रचार आज थम गया है। बता दें कि 25 मई को दिल्ली 7 और हरियाणा की 10 सीटों पर मतदान होना है।

Loksabha Election : नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान 25 मई को होना है। इसी बीच दिल्ली और हरियाणा में आज शाम 6 बजे से दिल्ली की 7 और हरियाणा की 10 सीटों के लिए चुनाव प्रचार थम चुका है। बता दें कि सभी की सभी सात सीटों पर 25 मई को वोट डाले जाएंगे। इन सभी सीटों पर लगातार दो बार से बीजेपी जीत दर्ज कर रही है। इसबार उसका मुकाबला कांग्रेस और आप गठबंधन से है। आप चार और कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार शाम को 6 बजे के बाद से साइलेंस पीरियड शुरू हो गया है और किसी तरह का शोर नहीं किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम 6 बजे के उपरांत कोई रैली, जनसभा, रोड शो आदि नहीं होगा। उम्मीदवार मतदाताओं से केवल व्यक्तिगत संपर्क कर सकते हैं। साइलेंस पीरियड में कहीं भी चुनाव प्रचार के लिए लाउडस्पीकर नहीं बजाया जाएगा।

खुली पाई जाने पर सील होंगी शराब दुकानें
प्राप्त जानकारी के मुताबिक चुनाव प्रचार थमने के बाद से इस दौरान कहीं भी कोई शराब की दुकान खुली पाई गई तो उसे सील कर दिया जाएगा। निशांत कुमार यादव ने कहा कि चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद किसी भी राजनीतिक पार्टी या प्रत्याशी के समर्थन में बाहर से आए वर्कर, नेता व दूसरे जिलों के मतदाता गुरुग्राम जिले में नहीं रहेंगे और सभी बाहर चले जाएंगे। निर्वाचन प्रक्रिया को नियमानुसार संपन्न करवाने में सभी उम्मीदवार अपना सहयोग प्रदान करें और कोई भी ऐसा कार्य न करें, जिससे निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अवहेलना होती हो।

इन राज्यों की 58 सीटों पर होगा मतदान

राज्य/केंद्र शासित प्रदेश
लोकसभा सीटों की संख्या
कुल प्रत्याशी
बिहार 08 86
हरियाणा 10 223
जम्मू और कश्मीर 01 20
झारखंड 04 93
दिल्ली 07 162
ओडिशा 06 64
उत्तर प्रदेश 14 162
पश्चिम बंगाल 08 79
कुल
58
889

About The Author