Fri. Jul 4th, 2025

Swati Maliwal Assault Case : दिल्ली CM ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा- मेरे माता-पिता को बनाया निशाना

Swati Maliwal Assault Case

Swati Maliwal Assault Case : दिल्ली CM अरविन्द केजरीवाल ने PM मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि PM मोदी ने मुझे तोड़ने के लिए मेरे माता-पिता को निशाना बनाया।

Swati Maliwal Assault Case : नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे झुकाने और तोड़ने की बहुत कोशिश की। एक-एक कर आम आदमी पार्टी के विधायकों को गिरफ्तार किया गया। फिर मुझे गिरफ्तार किया गया। तिहाड़ में तरह-तरह से प्रताड़ित करके मुझे तोड़ने की कोशिश की गई। लेकिन मैं नहीं टूटा। उन्होंने कहा कि आज केंद्र सरकार ने सारी हदें पार कर दी। केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री, आपकी लड़ाई मुझसे है। कृपया मेरे बूढ़े और बीमार माता-पिता को प्रताड़ित मत कीजिए।

पूछताछ के लिए नहीं पहुंची पुलिस
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मैं अपने माता-पिता और पत्नी के साथ पुलिस का इंतजार कर रहा हूं। कल पुलिस ने फोन करके मेरे माता-पिता से पूछताछ के लिए टाइम मांगा था। लेकिन, वो आएंगे या नहीं- इसकी उन्होंने कोई जानकारी अभी नहीं दी। बता दें कि आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में आज गुरुवार को सीएम अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से दिल्ली पुलिस पूछताछ करने वाली थी। हालांकि, दिल्ली पुलिस की टीम पूछताछ करने नहीं पहुंची।

यह BJP की साजिश है-आतिशी
स्वाति मालीवाल मामले में दिल्ली पुलिस आज अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ करने वाली थी। लेकिन पुलिस आज पहुंची ही नहीं। जिसके बाद आप नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, “सभी हदें पार हो गई हैं क्योंकि उनके बूढ़े और बीमार माता-पिता को आज पूछताछ के लिए बुलाया गया है। क्या प्रधानमंत्री इतने नीचे गिर गए हैं कि बूढ़े माता-पिता को परेशान किया जा रहा है? दिल्ली की जनता अपने वोट के माध्यम से इसका जवाब देगी। यह सब बीजेपी की साजिश है।”

About The Author