Kawardha News: खाई में गिरी मजदूरों से भरी पिकअप, 15 मजदूरों की मौत

Kawardha News: वाहन पलटने से 15 मजदूरों की मौत।
Kawardha News: कवर्धा। कवर्धा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक पिकअप के खाई में गिरने से 10 से अधिक लोगों की मौत हो गई। पिकअप में 30 लोग सवार थे। मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। बताया जा रहा है कि पिकअप सवार मजदूर तेंदूपत्ता तोड़कर लौट रहे थे। घटना बाहपानी ग्राम के पास हुई। पुलिस की टीम अभी घटनास्थल पर पहुंची है।
पिकअप में लगभग 30 लोग के सवार होने की सूचना निकल कर सामने आ रही है। जिसमें 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। पिकअप में सवार सभी कुई गांव के रहने वाले बताये जा रहे है। यह मामला पंडरिया के कुकदूर थाने का इलाके का है। बताया जा रहा है कि मृतकों में 14 महिलाएं शामिल हैं। घटना पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री ने अपनी संवेदना व्यक्त की है साथ की घायलों के इलाज के लिए उचित व्यवस्था की भी बात कही गई है।
अपडेट जारी है…