Sat. Jul 5th, 2025

Bihar: पिता को मुखाग्नि देने से पहले ही बेटे की मौत, बिहार आए थे केंद्र सरकार के अफसर

Bihar:

Bihar: सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर गांव में पुरानी बाजार के निवासी 75 वर्षीय ब्रह्मदेव प्रसाद शाह की बीमारी से शनिवार को मौत गई।

Bihar रायपुर। बिहार स्थित सहरसा जिला अंतर्गत एक गांव में पिता की मौत के बाद उन्हें बेटे द्वारा मुखाग्नि देते ही सदमा लगा और उसने मौके पर दम तोड़ दिया। यह खबर जिसने भी सुना वह आवक रह गया।

सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर गांव में पुरानी बाजार के निवासी 75 वर्षीय ब्रह्मदेव प्रसाद शाह की बीमारी से शनिवार को मौत गई। इसकी जानकारी उनके बड़े पुत्र सुशील शाह को मोबाइल से दी गई, जो दिल्ली में श्रम मंत्रालय में सेक्शन ऑफिसर हैं। पिता की मौत की खबर पाते ही वे रविवार को गांव पहुंचे। सुशील शाह पिता की शवयात्रा में शामिल हुए और अर्थी को कंधा दिया। उनके पिता ब्रह्मदेव सेवानिवृत पंचायत सेवक थे,वे लोकप्रिय भी थे। लिहाजा, बड़ी संख्या में ग्रामीण शवयात्रा में शामिल हुए। शमशान घाट पहुंच कर विधि-विधान पूर्वक दाह संस्कार की तैयारी शुरू हुई।

बेटे सुशील शाह को ग्रामीणजनों ने संभाल रखा था। दोस्त, यार ढांढस बंधाते रहें। सुशील ने पिता को मुखाग्नि दी ही थी कि वे चिता के पास ही गिर पड़े। बेहोश हो गए। लोगों ने उन्हें आनन -फानन में निकट स्थित स्थानीय अनुमंडल अस्पताल सिमरी, बख्तियारपुर ले गए। जहां डॉक्टरों ने जांच बाद उन्हें मृत बता दिया। पिता के बाद पुत्र की इस तरह सदमे में मौत ने शमशान घाट पहुंचे लोगों एवं ग्रामीण जनों को स्तंब्ध कर दिया, वे आवक रह गए। बड़े- बुजुर्गों के अनुसार आज तक गांव में इस तरह का वाक्या (घटना) नही हुआ था। लोगों का कहना है कि अत्यधिक भावुक स्वभाव का सुशिल लंबे समय से दिल्ली में रह रहा है। यकायक पिता की जुदाई सहन नहीं कर सका।

पटना में हुआ बेटे का अंतिम संस्कार

ब्रह्मदेव शाह के शव को उनके छोटे पुत्र संतोष कुमार ने मुखाग्नि दी। रविवार को सुशील कुमार के शव को परिजनों ने पटना गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया। एक ही घर में पिता पुत्र की मौत की खबर से पूरा गांव शोकाकुल है। मृतक सेक्शन ऑफिसर सुशील कुमार को एक पुत्र आर्यन और एक पुत्री साक्षी कुमारी है। इस घटना के बाद गांव का हर कोई मर्माहत है। न सिर्फ घर में बल्कि पूरे गांव में लोग शोकाकुल हैं।

(लेखक डा. विजय)

About The Author