Thu. Jul 3rd, 2025

MP Fire News : गंजीपुरा के तीन दुकानों में लगी भीषण आग, 100 फ़ीट तक उठी आग की लपटें

MP Fire News

MP Fire News : MP के जबलपुर स्थित गंजीपुरा में तीन दुकाओं में भीषण आग लग गई। चश्मदीदों के अनुसार आग की लपटें 100 फ़ीट तक उठती दिखाई दी हैं।

MP Fire News : जबलपुर : मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित गंजीपुरा में तीन दुकानों में भीषण आग लग गई है। आग की 100 फीट ऊंची लपटें देखकर अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भीषण थी कि पीछे के 3 घरों तक पहुंच गई। 20 फायर ब्रिगेड गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक, बैग की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगी। इसके बाद लपटें अगल-बगल की कपड़ों की दुकानों तक पहुंच गईं। सुबह 11 बजे आग इन दुकानों के पीछे 3 घरों तक फैल गई। किसी तरह आग पर काबू पाया गया।

अलग-अलग बिल्डिंग में लगी आग
मिली जानकारी के मुताबिक, गंजीपुर मार्केट जबलपुर शहर के बीच में है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने रोड को ब्लॉक कर दिया है। फायर टीम लगातार आग बुझाने की कोशिश में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि तीनों दुकानें अलग-अलग बिल्डिंग में हैं। बैग की दुकान 3 मंजिला इमारत में है। इसके अगल – बगल कपड़ों की दुकान 4 मंजिला इमारतों में हैं। आग पर काबू पा लिया गया है। लेकिन, दुकान के अंदर अभी लपटें हैं। पूरे इलाके में धुआं हो गया है।

घटना के चार से पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया और आग लगने के कारण सहित उससे हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

About The Author