Air India Flight Fire : एयर इंडिया एक्सप्रेस की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बची सैकड़ों यात्रियों की जान

Air India Flight Fire

 Air India Flight Fire : एयर इंडिया एक्सप्रेस के इंजन में अचानक आग लगने से फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इस दौरान सैकड़ों यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई।

 Air India Flight Fire : बेंगलोर : बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने रविवार को कहा कि बेंगलुरु से कोच्चि जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट के एक इंजन में आग लगने की खबर सामने आई। जिसके बाद बेंगलुरु में ही फ्लाइट की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। प्लेन ने बेंगलुरु एयरपोर्ट से उड़ान भरी ही थी कि इंजन में आग लग गई, जिससे पैसेंजर्स ने हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट अधिकारियों ने आनन फानन में क्रू मेंबर्स से संपर्क किया और प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग कराई। लैंडिंग होते ही आग को कंट्रोल किया गया।

उड़ान भरने के बाद ही मिल गई थी जानकारी
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक बयान में कहा कि सभी यात्रियों और चालक दल को निकाल लिया गया और कोई भी घायल नहीं हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक, उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही आग का पता चल गया था। चालक दल के सदस्यों ने हवाई यातायात नियंत्रक को सतर्क कर दिया और पूर्ण पैमाने पर आपातकाल घोषित कर दिया गया।

बाल-बाल बची यात्रियों की जान
बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (KIA) पर आपातकालीन लैंडिंग के तुरंत बाद आग बुझा दी गई। KIA का प्रबंधन करने वाले BIAL के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा,बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (BIAL) के प्रवक्ता ने कहा कि सभी 179 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों को विमान से सफलतापूर्वक निकाल लिया गया था।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews