Raipur Crime News: शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के बीच चोर उचक्के आ रहे आड़े, सामानों पर कर रहे हाथ पार

Raipur Crime News : शहर को स्मार्ट बनाने के लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड नाना प्रकार के उपक्रम कर रही है। परंतु चोर-उचक्कों ,बदमाशों को शायद इससे कोई लेना देना नही है।
Raipur Crime News रायपुर। शहर को स्मार्ट बनाने के लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड नाना प्रकार के उपक्रम कर रही है। परंतु चोर-उचक्कों ,बदमाशों को शायद इससे कोई लेना देना नही है। बिजली के खम्भों को उखाड़ कर तारों को अंडरग्राउंड केबलिंग किया जा रहा है, किंतु इस हेतु लगाए जा रहे बक्सों के दरवाजे चोर पार कर रहे हैं।
गौरतलब है कि सन 2021 में देशभर के दर्जनों शहरों की स्मार्ट सिटी बनाने के नजरिए से केंद्र व राज्य सरकार मिलकर काम कर रही है। इसी क्रम में सड़कों पर से खम्भों को हटाया जा रहा है। उन पर विद्युत सप्लाई हेतु बिछे लगे तारों को अंडरग्राउंड किया जा रहा है। जिनमें ऊपर बकायदा लोहे की पतली परत वाला बॉक्स भी लगाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि वीआईपी रोड, नया रायपुर, एक्सप्रेस वे इलाकों में अंडरग्राउंड केबल तो बिछा दी गई। पोल हटा दिए गए परंतु लोहे के बक्सों के दरवाजा चोर, उचक्के चोरी कर रहे हैं, वे चोरी का माल कबाड़ियों के पास बेच दे रहे हैं। बिजली लाइन चालू रहने के बाद भी चोर, चोरी कर रहे हैं। उधर डिवाइडरों के मध्य पौधारोपण पूर्ण हो चुका हैं। जिन मवेशियों (गाय,बकरी) से सुरक्षा के नाम पर सेफ्टी गार्ड लगाया गया। उसे तक चोर काटकर चोरी कर ले जा रहे हैं। वीआईपी रोड, एक्सप्रेस वे नवा रायपुर आदि परिक्षेत्रों में अब तक सैकड़ो बक्सों के दरवाजे एवं वृक्षों को टी गार्ड (डिवाइडरों के ऐंगल) चुरा उड़ा ले गए।