Thu. Jul 3rd, 2025

Punjab Accident News : पार्टी कर लौट रहे स्टूडेंट्स की कार को SUV ने मारी टक्कर, चार की मौत

Punjab Accident News

Punjab Accident News : पंजाब के पटियाला में पार्टी कर लौट रहे स्टूडेंट्स की कार को एक SUV ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 6 स्टूडेंट्स में से 4 की मौत गई, वहीं 2 घायल हो गए।

Punjab Accident News : पटियाला : पंजाब के पटियाला से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पार्टी कर लौट रहे स्टूडेंट्स की कार को एक SUV ने टक्कर मार दी। इस कार में ^ स्टूडेंट्स सवार थे, जिनमें से चार की मौके पर ही मौत हो वहीं अन्य दो गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जाता है कि सभी स्टूडेंट्स लॉ स्टूडेंट्स हैं और एग्जाम खत्म होने के बाद पार्टी करने गए थे। पार्टी करने के बाद लौटते समय उनके साथ ये हादसा हो गया जिनमें से चार ने अपनी जान गंवा दी। मृतकों में एक लड़की भी शामिल हैं।

मृतकों की हुई पहचान
मृतकों की पहचान रीत सूद, ईशान सूद, कुशाग्र यादव और रिभु सहगल के तौर पर हुई है। इनकी गाड़ी के पीछे आ रही SUV में सवार दो अन्य छात्रों को भी चोटें आई हैं। इस हादसे के बाद घायलों को चंडीगढ़ के पी.जी.आई. रैफर कर दिया गया है।उनकी कार की तेज रफ्तार के कारण इंडेवर कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई। सभी की मौके पर ही मौत हो गई।

About The Author