Mon. Sep 15th, 2025

बुद्ध जयंती में नहीं मिलेगा मांस, विकास विभाग के आदेश पर बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध

Raipur News:

Raipur News : रायपुर नगर पालिका निगम के संपूर्ण परिक्षेत्र की सभी बूचड़खानों और मांस बिक्री दुकानों के खुलने पर 23 मई को प्रतिबंध रहेगा।

Raipur News रायपुर। नगर पालिका निगम रायपुर के पूरे परिक्षेत्र में 23 मई गुरुवार को मांस बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। विकास विभाग के आदेश के अनुसार बुद्ध जयंती पर्व के मौके पर रायपुर की सभी बूचड़खानें और मांस बिक्री दुकानें बंद रहेगी।

स्वास्थ्य विभाग ने जारी की अधिसूचना

निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि रायपुर नगर पालिका निगम के संपूर्ण परिक्षेत्र की सभी बूचड़खानों और मांस बिक्री दुकानों के खुलने पर 23 मई को प्रतिबंध रहेगा। विभाग ने आदेश जारी कर कहाकि बुद्ध जयंती पर्व के मौके पर अगर किसी भी दुकान में या अन्यंत्र मांस बिक्री करते पाया गया तो तुरंत उसे दुकान के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जोन स्वच्छता निरीक्षक की टीम रहेगी तैनात

बुद्ध जयंती पर्व पर शहर के समस्त जोन में स्वास्थ्य अधिकारी ने और जोन स्वच्छता निरीक्षक की टीम तैनात रहेगी। ये टीम परिक्षेत्र में मांस बिक्री पर प्रतिबंध आदेश के परिपालन को सुनिश्चित करेगी। बता दें कि इसके पहले ही छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने महावीर जयंती पर्व 21 अप्रैल को पूरे प्रदेश में मांस बिक्री पर प्रतिबंध लगाया था।

(लेखक डा. विजय)

About The Author