Thu. Jul 3rd, 2025

UP Accident News : हाइवे किनारे खड़े डंपर में घुसी रोडवेज, दुर्घटना में 10 यात्री घायल

UP Accident News

UP Accident News : UP के अमरोहा में एक बड़ी दुर्घटना हो गई। इस दुर्घटना में हाइवे के किनारे एक खड़े डंपर में रोडवेज़ घुस गई जिससे उसके परखच्चे उड़ गए।

UP Accident News : अमरोहा : उत्तर प्रदेश (Uttarpradesh) के अमरोहा (UP Amroha Accident) में से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां शुक्रवार की देररात भीषण सड़क हादसा हो गया। बताया जाता है कि सड़क किनारे खड़े डंपर में पीछे से रोडवेज बस घुस गई। इस हादसे में रोडवेज बस में सवार 10 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। वहीं 8 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे की वजह रोडवेज बस के चालक को नींद की झपकी लगने की बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि बस चालक की अचानक झपकी लगने से हादसा हो गया। जिससे बस हाइवे पर खड़े डंपर में सीधे जा घुसी।

बस के उड़े परखच्चे
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है, साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं जोरदार टक्कर के बाद रोडवेज बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे की तस्वीरों से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये टक्कर कितनी भयावह होगी। पुलिस ने बताया कि बस सीतापुर (Sitapur) से दिल्ली (Delhi) जा रही थी। तभी चौधरपुर से पहले हाईवे किनारे खड़े डंपर को पीछे की ओर से जोरदार टक्कर मारते हुए घुस गई।  डिडौली थाना क्षेत्र के तहत आने वाले नेशनल हाईवे-9 (NH-9)  पर हादसा हुआ।

घायलों में ये हैं शामिल
डंपर में घुसने पर रोडवेज बस चालक संदीप कुमार, अभिमन्यु निवासी आजमगढ़, प्रभात सिंह निवासी हरदोई, मुहम्मद आमिर निवासी सीतापुर, मुहम्मद मैराज निवासी लखीमपुर खीरी, अंकित निवासी सीतापुर सहित 7 लोग घायल हो गए। परिचालक अमरपाल सिंह निवासी शाहजहांपुर सभी घायलों को पुलिस ने पाकबड़ा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

About The Author