Loksabha Election : राधिका खेड़ा का पूर्व CM पर पलटवार, वादा करने के बाद भी नहीं दे पाए 500 रुपये

Loksabha Election : पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने पूर्व CM भूपेश बघेल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ये तो वादा करने बाद भी छत्तीसगढ़ की महिलाओं को 500 रुपये नहीं दे पाए।
Loksabha Election : रायपुर : छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के संपन्न होने के बाद भी राजनीतिक पार्टियों के बीच बयानबाजी सिलसिला जारी है। प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा के नेताओं के बीच भी जुबानी जंग जारी है। कुछ दिनों पूर्व ही कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए से इस्तीफा देकर भाजपा शामिल हुई राधिका खेड़ा ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के X पोस्ट पर अपने पोस्ट के जरिए तंज कसा है।
भोली भाली जनता को बहकाने की कोशिश न करें-राधिका
पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने अपनी पोस्ट में भूपेश बघेल को कका को बताते हुए लिखा कि छत्तीसगढ़ में युवाओं को पीएससी फर्जीवाड़ा और बेरोज़गारी भत्ते के मामले में आपने ठगा। महिलाओं को ₹500 देने का वादा करके नही दे पाए, और महिलाओं का सम्मान आप और आपकी पार्टी कितना करती है इसका उदाहरण मैं ही हूं! रायबरेली की भोली भाली जनता को बहकाने की कोशिश न करें कका !!
बता दें कि बीते दिन रायबरेली के बालापुर आईटीआई में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनावी सभा को संबोधित करने गए थे। यहां उन्होंने कांग्रेस की सरकार किसानों के लिए स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू करने की बात कही। साथ ही युवाओं को 30 लाख सरकारी नौकरियां देने की भी बात कही। इन्हीं सब बातों के भूपेश बघेल ने अपने X हैंडल पर पोस्ट किया। जिसके जवाब राधिका खेड़ा ने यह पोस्ट किया।