Fri. Nov 14th, 2025

Chhattisgarh News: अंबिकापुर पुलिस ने ठग गैंग को रायपुर में पकड़ा, लाखों के जाली नोट किए जब्त

Chhattisgarh News:

Chhattisgarh News: अंबिकापुर पुलिस के अनुसार वहां के शिक्षक जगसाय रजवाड़े को प्रसाद के नाम पर नशीली मिठाई खिलाकर ठगों ने 8 लाख 51 हजार की ठगी की।

Chhattisgarh News रायपुर। अंबिकापुर पुलिस ने एक शिक्षक को नशीली मिठाई खिलाकर ठगने की जांच हेतु रायपुर में दबिश दी, तो आरोपी तो जहां पकड़ा गया वहीं पुलिस के हत्थे जाली नोट,नोट छापने प्रिंटर नोट गिनने की मशीन संबंधित मामला भी आ गया।

अंबिकापुर पुलिस के अनुसार वहां के शिक्षक जगसाय रजवाड़े को प्रसाद के नामपर नशीली मिठाई खिलाकर ठगों ने 8 लाख 51 हजार की ठगी। तब आरोपियों की खोजबीन शुरू हुई। सीसीटीवी फुटेज से स्विफ्ट कर का लिंक मिला। तब अंबिकापुर के मणिपुर थाने की पुलिस ने लिंक आधार पर राजधानी रायपुर के शंकर नगर इलाके में छापेमारी की। तो उसे तंत्र-मंत्र के नाम पर ठगी करने वाला बड़ा गिरोह हाथ लगा। गैंग के चार सदस्य मौके पर गिरफ्तार हुए।

गैंग ने एक मकान शंकर नगर में किराए पर लेकर नकली नोट छापने प्रिंटर तक लगा रखा था। मकान से 10 लाख के जाली नोट के अलावा दो लाख नगद, नोट गिनने वाली मशीन भी बरामद की। मणिपुर थाना,अंबिकापुर पुलिस की एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लों ने बताया है कि रायपुर में घेरा बंदी करके कार चालक शीत कुमार सोनवानी को पकड़ा। फिर शंकर नगर में किराए के मकान में दबिश देकर सुखदेव साहू,(सारंगढ़), गिरधारी साहू (उरला), अभय झा (टिटलागढ़) को पकड़ा। चारों के पास से 11 नग मोबाइल जालीनोट, सोने के नकली, बिस्किट 80 टुकड़े, पीतल का कलश,पूजा सामान, रुद्राक्ष, नोट छापने का प्रिंटर, नोट गिनने की मशीन जब्त की। गिरोह नकली सोना थमा ठगी की तैयारी में था। उसके पूर्व गैंग को पकड़ लिया गया। बताया जा रहा है कि अंबिकापुर, मणिपुर थाना पुलिस ने रायपुर में छापामारी दबिश की सूचना रायपुर पुलिस तक को नहीं दी थी।

(लेखक डा. विजय)

About The Author