Thu. Jul 3rd, 2025

Loksabha Election : PCC चीफ ने CM पर साधा निशाना, कहा- ‘आदिवासी मुख्यमंत्री के राज में आदिवासी सुरक्षित नहीं’

Loksabha Election

Loksabha Election : छत्तीसगढ़ में PCC चीफ दीपक बैज ने मुख्यमंत्री के ज़रिये BJP पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आदिवासी मुख्यमंत्री के राज में आदिवासी सुरक्षित नहीं।

Loksabha Election : रायपुर : छत्तीसगढ़ में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के ज़रिये भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। PCC चीफ बैज ने बीजेपी को पूर्ण शराबबंदी, फर्जी इनकाउंटर और आदिवासी मामले को लेकर घेरने का प्रयास किया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आदिवासी मुख्यमंत्री के राज में आदिवासी सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी मुद्दे को उठाने वाले अब इस मामले में मौन क्यों हैं। पीसीसी चीफ ने दावा करते हुए कहा कि चार जून को कांग्रेस की सरकार बनाने के बाद देश के गरीब परिवार को राहत देने के लिए पांच किलो चावल की जगह 10 किलो चावल दिया जाएगा।

शराबबंदी को लेकर उठाये सवाल
PCC चीफ ने BJP सवाल करते हुए कहा कि राज्य सरकार बताए प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी कब लागू होगी? उन्होंने मामले में आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार के संरक्षण में पूरे प्रदेश में शराब की कोचियागिरी शुरू हो गयी है। एसी अहाता बना कर शराब की खपत बढ़ाने के इंतजाम किये जा रहे है। दुकानों को कमीशन देकर कोचिये गली, मुहल्लों में शराब बेच रहे है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार का पूरा प्रयास शराब की काली कमाई बढ़ाने में है। साथ ही बैज ने ये भी आरोप लगाया कि आदिवासी मुख्यमंत्री होने के बाद छत्तीसगढ़ में आदिवासी सुरक्षित नहीं है। यह सबसे बड़ा दुर्भाग्य है।

About The Author