Kota: में मां-बाप की बड़ी लापरवाही से 3 साल की बच्ची की मौत, 2 घंटे तक कार में रही बंद

Kota: राजस्थान के कोटा के खतौली थाने की पुलिस ने बताया है कि घटना बुधवार शाम की है, जहां बंद कार में दम घुटने से बच्ची की मौत हो गई।
Kota रायपुर। कोटा, राजस्थान के खतौली थाने की पुलिस ने बताया है कि घटना बुधवार शाम की है। 2 दिन पूर्व 15 मई की शाम को प्रदीप नागर अपनी पत्नी और दो बिटियाओं को लेकर एक शादी समारोह में गए। समारोह जोरावरपुरा गांव में था। जहां पहुंचकर नागर ने कार रोकी। तब उनकी पत्नी एक बिटिया के साथ कार से तुरंत उतर कर समारोह में शामिल होने कार्यक्रम स्थल में प्रवेश कर गई। इधर पति ने कार पार्किंग में लगाया एवं लॉक कर स्वयं भी समारोह स्थल पर चले गए।
बच्ची की गाड़ी में सोते समय दम घुटा
जहां करीब 2 घंटे पति-पत्नी एक बच्ची कार्यक्रम एन्जॉय करते रहे। इस बीच आपस में मिले तक नही। अचानक 2 घंटे बाद पति-पत्नी बिटिया टकराए तब गोरविका ( तीन वर्षीय छोटी बिटिया) के बारे में एक-दूसरे से पूछा। तब दोनों को पता चला कि उनमें से किसी की साथ नहीं थी। जिसके बाद गोरविका को ढूंढना शुरू किया। बाद में माता-पिता को होश आया कि वह कार में होगी। वे पार्किंग स्थल दौड़े जहां गोरविका पिछली सीट पर बेसुध पड़ी थी। उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार छोटी कार में बंद बच्ची की दम घुटने से मौत हुई है।अब अपनी बच्ची की मौत की वजह घोर लापरवाही या समारोह में शमिल होने की हड़बड़ी जो भी कहें। अपने हाथों से अपना ही बच्चा खो दिया पालकों ने।
माता-पिता की इस बड़ी गलती ने ले ली बच्ची की जान
इसे घोर लापरवाही कहें या शादी-समारोह में बन- ठनकर पहुंचने की हड़बड़ी में अनदेखी बच्चे तक का ख्याल न रखना। जो भी हो माता-पिता कि यह भूल उनसे नन्ही बिटिया छीन ले गई। अब सिवाय हाथ मलने की कोई दूसरा उपाय नही।