Raipur Crime News: रायपुर शासकीय स्कूल में, कथित शिक्षक पर स्कूली छात्राओं से छेड़खानी का आरोप

Raipur Crime News: उरला स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला की छात्राओं के साथ छेड़खानी का मामला उजागर होते ही पुलिस ने रिपोर्ट आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Raipur Crime News रायपुर। उरला स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला की छात्राओं के साथ छेड़खानी का मामला उजागर होते ही पुलिस ने रिपोर्ट आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामला पर कोर्ट में चालान भी पेश किया जा चुका है।
बताया जा रहा है कि उपरोक्त संबंध में लिखित शिकायत बाद पुलिस ने मार्च में FIR दर्ज कर ली थी। शाला में कार्यरत एक शिक्षिका के पति को ततसंबंध में गिरफ्तार किया गया है, जिन पर आरोप है कि कक्षा लेने के नाम पर वह छात्राओं से छेड़छाड़ करते एवं उन्हें बुरी नीयत से स्पर्श करते थे।
उरला पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ न्यायालय में चालान पेश किया जा चुका है, तो इधर पालकों ने आरोप लगाया कि आरोपी शाला में मौजूद है। साथ ही आगे आरोप लगाया है कि प्रबंधन पर मामले में लापरवाही बरत रहा है। एचएम तथा अन्य के निलंबन की मांग भी रखी है। स्कूल प्रबंधन पर मामला दबाने का आरोप भी लगाया है।
बहरहाल यह स्पष्ट शाला प्रबंधन, पुलिस एवं पालकों ने नही किया है कि कथित महिला शिक्षिका का पति किस हैसियत से छात्राओं को पढ़ा रहा था। जबकि उसकी पोस्टिंग का जिक्र नही किया गया है। दूसरी ओर आरोपी व्यक्ति के पत्नी यानी शिक्षिका पर क्या कार्रवाई हुई है। साथ ही जब आरोपी को जेल भेज चालान प्रस्तुत किया जा चुका है, तो यह आरोप कैसे लगाया जा रहा है कि आरोपी शाला में आते-जाते रहता है या कि मौजूद है। शाला प्रबंधन का पक्ष सामने नही आया है।