Loksabha Election : पूर्व बयान से ममता बनर्जी ने लिया यु-टर्न, कहा- गठबंधन का हिस्सा हैं हम
Loksabha Election : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने पूर्व बयान से यु-टर्न ले लिया है। जिसमें उन्होंने इंडिया गठबंधन की सरकार को लेकर बयान दिया था।
Loksabha Election : तमलुक : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ममता बनर्जी ने 24 घंटे में अपने पूर्व बयान से पलटी मार ली है। अपने पूर्व बयान में उन्होंने कहा था कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो वह उसे बाहर से समर्थन देंगी। ममता ने बीते गुरुवार यानि 16 मई को कहा कि वह विपक्षी गठबंधन का पूरी तरह से हिस्सा हैं। TMC प्रमुख के इस बयान से लगने लगा था कि कहीं इंडिया गठबंधन में दरार तो नहीं पड़ने लगी है।
चुनाव प्रचार के दौरान दिया बयान
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तमलुक में चुनाव प्रचार के दौरान कहा, “ऑल इंडिया लेवल पर दिए गए मेरे कल के बयान को लोग गलत समझ बैठे। मैं पूरी तरह से इंडिया गठबंधन का हिस्सा हूं। इंडिया गठबंधन मेरे ही दिमाग की उपज थी। हम राष्ट्रीय स्तर पर साथ हैं और आगे भी रहेंगे।”
कांग्रेस प्रमुख ने की आलोचना
वहीं कोलकाता में पश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा, “उन पर भरोसा मत करिए। उन्होंने इंडिया गठबंधन छोड़ा और भाग गईं। वह बीजेपी की तरफ भी जा सकती हैं। वह एक अवसरवादी नेता हैं और अब समर्थन देना चाहती हैं क्योंकि उन्हें पता है कि इंडिया गठबंधन चुनाव में आगे चल रहा है। वह अब समझती हैं कि गठबंधन के समर्थन से उसे मदद मिलेगी। वह अलग-थलग पड़ने जा रही है।”