Fri. Jul 4th, 2025

Swati Maliwal वाले मामले में NCW का ऐक्शन, बिभव कुमार को भेजा समन

Swati Maliwal : आम आदमी पार्टी (आप) से राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले में बिभव कुमार को पूछताछ के लिए बुलाया है।

Swati Maliwal : नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजीवाल के करीबी बिभव कुमार को समन जारी किया है।

एनसीडब्ल्यू ने बिभव कुमार को कल (17 मई) को राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने पेश होने के लिए बुलाया है। मालूम हो कि बिभव कुमार पर दिल्ली में सीएम आवास पर आप सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट का आरोप लगा है। स्वाति मालीवाल दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष रह चुकी हैं।

स्वाति मालीवाल के घर पहुंची दिल्ली पुलिस
उधर, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी प्रमोद सिंह कुशवाहा व उत्तरी जिला के एडिशनल डीसीपी राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के नई दिल्ली स्थित घर पर पहुंचे।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव पर अपने साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था।

एनसीडब्ल्यू ने मामले का स्वत: संज्ञान लिया, जिसमें मालीवाल ने दावा किया कि केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार द्वारा मुख्यमंत्री आवास पर उनके साथ बदसलूकी की गई। हालांकि अभी तक इस संबंध में मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को लिखित शिकायत नहीं दी है।

About The Author