Raipur News : जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ते समय 17 साल का लड़का बेहोश, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत

Raipur News : भनपुरी स्थित जिम में ट्रेडमिल पर वर्कआउट के समय बेहोश होकर गिरा पड़ा और अस्पताल ले जाते वक्त उसने दम तोड़ दिया।
Raipur News रायपुर। भनपुरी इलाके में बुधवार की सुबह एक जिम में 17 वर्षीय छात्र बेहोश होकर गिर पड़ा। अस्पताल ले जाते वक्त उसने दम तोड़ दिया। सुबह की घटना के बावजूद शाम तक पुलिस जांच हेतु जिम परिसर नही पहुंची थी।
उरला पुलिस ने बताया है कि धनलक्ष्मी नगर, भनपुरी निवासी सत्यम राहगडाले कक्षा ग्यारहवीं का छात्र था। वह सुबह 7:30 बजे के करीब अपने दोस्तों के साथ जिम गया था। जहां उसे कुछ दोस्त भी थे जिम वालों का कहना है कि सत्यम कभी-कभार ही जिम जाता था। जबकि उसका एक रिश्तेदार नियमित तौर जाता है। पर बुधवार को वह जब जिम में ट्रेडमिल (दौड़ने वाली मशीन) पर वर्कआउट कर रहा था तब उसकी तबीयत बिगड़ी। जिस पर वह ट्रेडमिल से उतर कर पास में चर्चा कर रहे दोस्तों के पास गया। जहां कुछ ही देर में वह गिर पड़ा।
यह देख जिम में मौजूद स्टाफ अन्य लोग तुरंत दौड़े और सत्यम को पंखे के नीचे ले जाकर, मुंह पर पानी का छींटा मारा। पानी पिलाने का प्रयास किया। पर सत्यम को होश नही आया। तब घबराए उसे दुपहिया से तुरंत अस्पताल ले जाने लगे। तब किसी ने कहा कि पहले घर वालों को बता देते हैं- तब घर ले गए जहां घरवाले देखते ही घबराए और तुरंत कार से सत्यम को देवेंद्र नगर स्थित एक अस्पताल ले गए। जहा चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस पहुंची तो पोस्टमार्टम के लिए सौंप दिया गया। पोस्टमार्टम उपरांत सत्यम का शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजन सत्यम का शव लेकर बालाघाट रवाना हो गए। जहां अंतिम संस्कार होगा।
सत्यम के पिता सुभाष राहगडाले मूलतः बालाघाट इलाके से है। उनका परिवार भनपुरी में रहता है। संतोष राहगडाले मसाले एवं सब्जी की दुकान है। सत्यम का एक छोटा भाई व-बहन है। हाल ही में उसने दसवीं हाई स्कूल परीक्षा पास की थी। अब 11वीं पढ़ता पुलिस जांच में जुट गई है। उरला एसपी का कहना है कि सत्यम की मौत किन परिस्थिति में हुई इसका खुलासा जांच में होगा। सीसीटीवी से भी मदद मिलेगी। फिलहाल ब्रेन हेमरेज, हार्ट अटैक या हार्ट फेल की आशंका है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत की स्थिति स्पष्ट होगी। शहर के प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट को कहना है कि बगैर चिकित्सीय सलाह जिम जॉइन नहीं करना चाहिए। हृदय रोग विशेषज्ञों से पहले जांच कर लेनी चाहिए। जानकारों का कहना है कि जिम मालिकों को अस्थाई तौर पर या जांच खुद करवानी चाहिए। दूसरा चिकित्सकों का कहना है कि ऐसी स्थिति आने पर मरीज को अगर आधे घंटे के अंदर अस्पताल पहुंचया जाए, तो बचने की संभावना बढ़ जाती है।
(लेखक डा. विजय)