Bihar Blast News : छपरा में मदरसे के पास हुआ बम ब्लास्ट, इलाज के दौरान मौलवी की मौत

Bihar Blast News : बिहार में छपरा के गरखा के मोतीराजपुर में मदरसा के पास बम बनाते समय ब्लास्ट हो गया। इस घटना में घायल हुए मौलवी की इलाज के दौरान मौत हो गई।
Bihar Blast News : छपरा : बिहार के छपरा के गरखा थाना क्षेत्र के मोतिराजपुर गांव स्थित एक मदरसा के पास अचानक ब्लास्ट हो गया। आशंका है कि ये विस्फोट बम बनाते समय हुआ है। धमाके की गूंज इतनी तेज़ थी कि आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां से दोनों को बेहतर इलाज के लिए पटना के PMCH रेफर किया गया है। दोनों ही मदरसा में ही रहते थे। इनकी पहचान मढ़ौरा थाना क्षेत्र के ओल्हनपुर गांव निवासी मौलाना इमामुद्दीन और 15 वर्षीय नूर आलम के रूप में हुई। नूर मुजफ्फरपुर जिले का निवासी है।
खेलने के दौरान हुआ ब्लास्ट
इस धमाके में हुए घायलों में इमामुद्दीन और नूर आलम नाम का एक छात्र घायल हो गया था। इलाज करवा रहे नूर आलम ने बताया है कि उसे खेलने के दौरान एक बॉल जैसी चीज मिली जो बम थी। वह दिखाने के लिए मौलवी के पास ले गया जहां अचानक विस्फोट हो गया, जबकि पुलिस ने कहा कि बम बनाने के दौरान विस्फोट की बात सामने आई है। पुलिस दोनों एंगल पर जांच कर रही है। इस बीच इमामुद्दीन का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया है।
घटना की जांच हुई शुरू
प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एडिशनल SP राज किशोर सिंह ने मामले की जांच शुरू कर दी है। राजकिशोर सिंह ने बताया कि मौके पर फॉरेंसिक टीम बुलाई गई। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गयी। इलाके के लोगों ने पहले मामले को दबाने की काफी कोशिश की और घटना को रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट बताया। हालांकि, पुलिस को शुरुआती जांच में यहां बम विस्फोट की बात सामने आई, जिसके बाद फॉरेंसिक की टीम बुलाई गई।