Jammu-Kashmir News : LOC में घुसपैठ की कोशिश रही नाकाम, दो आतंकवदियों के मारे जाने की खबर

Jammu-Kashmir News : जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। इसके साथ ही दो आतंकवादियों के मारे जाने की भी खबर है।
Jammu-Kashmir News : कुपवाड़ा : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की घुसपैठ करने की कोशिश को नाकाम कर दिया। सुरक्षाबलों ने तंगधार सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की है। इसके साथ ही दो आतंकियों के मारे जाने की भी खबर है। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। बताया गया कि गुरुवार सुबह आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद सुरक्षाबलों ने उन पर फायरिंग की। LOC के दूसरी तरफ (POK की तरफ) घुसपैठ कर रहे आतंकियों के 4 शव देखे गए हैं।
तलाशी अभियान जारी
अन्य आतंकवादियों का पता लगाने के लिए इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। घटना पर तत्काल कोई अतिरिक्त विवरण नहीं था। इसमें कहा गया है कि तलाशी के दौरान दो पिस्तौल, गोला-बारूद और अन्य युद्ध सामग्री बरामद की गई।
बता दें कि कुपवाड़ा इस क्षेत्र में 19 मई को लोकसभा चुनाव मतदान होने जा रहा है, क्योंकि यह बारामूला संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है। श्रीनगर में रिकॉर्ड तोड़ मतदान के बाद उम्मीद है कि उत्तरी कश्मीर के बारामूला में भी अधिक मतदान देखने को मिल सकता है।