PM Modi In Maharashtra : PM मोदी ने किया उद्धव ठाकरे पर हमला, बाल ठाकरे को याद कर हुए भावुक
PM Modi In Maharashtra : PM मोदी ने आज महाराष्ट्र में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए बाल ठाकरे को याद कर भावुक हो गए। इसी दौरान उन्होंने उद्धव ठाकरे पर हमला भी किया।
PM Modi In Maharashtra : डिंडौरी : प्रधानमंत्री नरेंद्र ने आज महाराष्ट्र के डिंडोरी में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बाल ठाकरे को भी याद किया। उन्होंने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि, ”मोदी वंचितों के अधिकारों का चौकीदार है, वह उन्हें छिनने नहीं देगा। भारत ने जिस तरह से कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ी, उसकी पूरी दुनिया प्रशंसा कर रही है।” उन्होंने आगे कहा, आज मोदी गरीब को पक्के घर दे रहा है, बिजली कनेक्शन, हर घर जल, उज्ज्वला का गैस कनेक्शन दे रहा है। हमने कभी किसी का धर्म नहीं देखा। सबके लिए योजनाएं बनाईं, सबको योजनाओं का लाभ दिया।
साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस इतनी बुरी तरह हार रही है कि उनके लिए वैध विपक्ष बनना भी मुश्किल हो गया है। महाराष्ट्र में INDI गठबंधन के एक नेता ने एक सुझाव दिया कि सभी महाराष्ट्र में छोटे दलों को चुनाव के बाद कांग्रेस में विलय कर लेना चाहिए।
‘नकली शिवसेना का कांग्रेस में विलय होना पक्का’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, यह नकली शिवसेना (उद्धव ठाकरे), नकली राष्ट्रवादी पार्टी (शरद पवार) का कांग्रेस में विलय होना पक्का है। जब इस नकली शिवसेना का कांग्रेस में विलय हो जाएगा तब मुझे सबसे ज्यादा याद बाला साहेब ठाकरे की आएगी। बाला साहेब का मानना था कि जिस दिन शिवसेना कांग्रेस की राह पर चलने लगेगी, उस दिन उनकी शिवसेना का अंत हो जाएगा। आज यह जो विनाश हो रहा है, यह बाला साहेब को सबसे ज्यादा दुखी करता होगा।